लक से ओवंस की जीत
पिछले कई वर्षो से क्रिस जैरिको को कम करके आंका जा रहा है, जोकि एक बहुत बड़ी गलती है। उनकी जगह पर कई दूसरे सुपरस्टार को वही कीमत चुकाई जा रही है। रैसलमेनिया पर केविन ओवंस के साथ उनका मैच सेट करके वाकई एक अच्छा काम किया गया है। हमें लगता है केविन जैरिको के लिए दुनिया के सबसे अच्छे प्रतिद्वंद्वी में से एक होगें। हमें लगता है इस मैच में जैरिको अपनी पूरी क्षमता लगा देगें और इसमें कोई दोहराय नही है कि केविन इतनी जल्दी हार मान लेगें। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि केविन, जैरिको पर उड़ कर हमला कर देगें और एक शॉट से जैरिको को हरा देगें।
Edited by Staff Editor