WWE के पूर्व चैंपियन सीएम पंक की रैसलिंग में वापसी को बुक करने के 5 तरीके

सीएम पंक को UFC 225 में माइक जैकसन के हाथों बुरी हार झेलनी पड़ी थी। होमटाउन हीरो का वेलकम पाने के बाद पंक ने यह साबित किया कि शायद MMA उनके लिए मुफीद जगह नहीं है। हालांकि पंक की प्रशंसा होना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने सपने का पीछा करना नहीं छोड़ा। लेकिन इससे यह सवाल पनपता है कि क्या वो फिर कभी प्रोफेशनल रैसलिंग में वापसी करेंगे या नहीं। पंक के पास WWE के लिए कहने के लिए कई सारी चीजें रही हैं।


5: ट्रिपल एच का करियर खत्म कर दे

सीएम पंक संस्थान विरोधी आवाज हैं खास तौर से उनके द्वारा पाइप बॉम्ब काटे जाने के बाद से जिसको कि रैसलिंग फैंस द्वारा दोहराया और कोट किया जा रहा है। ट्रिपल एच अथॉरिटी को रिप्रजेंट करते हैं जो कि WWE का कारपोरेट साइड है। इन दोनों के बीच क्लैश जाहिर तौर पर 2 दुनिया का क्लैश साबित हो सकता है। यह रैसलमेनिया को हेडलाइनिंग दिलाने की क्षमता रखने वाला मैच भी साबित हो सकता है। सीएम पंक एक बड़े दांव वाले मैच में ट्रिपल एच का सामना कर सकते हैं। यदि पंक यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें WWE से कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो जाएगा। इसके अलावा ट्रिपल एच को भलाई के लिए WWE छोड़ना होगा। 4: द अथॉरिटी के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच इस साल ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने रोंडा राउजी को रैसलिंग के मंच पर पहुंचाया है। कर्ट एंगल के साथ टीम करके राउजी ने एक मैच में अपने बॉस लोगों का सामना करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उस मैच को 'मैच ऑफ रैसलमेनिया 34' कहा गया था। सीएम पंक बनाम द अथॉरिटी का दूसरा एंगल एक मिक्स्ड टैग टीम भी हो सकता है। शायद हम भूल गए थे कि एजे ली को विमेंस डिवीजन का अहम फिगर माना गया था। क्या हम ये देख पाएंगे कि पंक अपनी पत्नी एजे ली के साथ टीमअप करके रैसलमेनिया 35 पर WWE के निर्दयी पावर कपल का मुकाबला करेंगे। 3: रैसल किंगडम 13 में केनी ओमेगा का विपक्षी बनाकर आए किसी ने भी इस बात की आशा नहीं की थी कि क्रिस जैरिको NJPW चले जाएंगे। वो केवल प्रमोशन में गए ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने चैंपियन्शिप गोल्ड भी जीत लिया है। हालांकि सवाल अब भी है कि किस तरह NJPW अगले साल के एडीशन में ओमेगा बनाम जैरिको का एक्साइटमेंट और थ्रील बनाए रख पाएगा। क्या सीएम पंक अगले IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं? 2: ऑल इन में अपीरियंस ऑल इन शिकागो में खेला जाता है और सीएम पंक भी वहीं के हैं। भले ही उन्होंने इस इवेंट में किसी भी तरह से शामिल होने की सारी संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया हो हम सबको पता है कि वो दर्शकों पर काम कर रहे हैं। यदि वो वहां आते हैं तो सोचिए उनका रिसेप्शन कितना जोरदार होगा। भले ही WWE और पंक का समय सही नहीं चल रहा है लेकिन इंडिपेंडेंट रैसलिंग में पंक के काफी दोस्त हैं। 1: अंडरटेकर को रिटायर करके आगे बढ़े हमारा मानना है कि सीएम पंक, द अंडरटेकर के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट विपक्षी बन सकते हैं। पिछले कई सालों में उन्होंने डेड मैन के खिलाफ कई शानदार मुकाबले खेले हैं। जब बात साइकोलॉजी की आती है तो दोनों ही व्यक्ति शानदार हैं और वो फैंस को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर सकते हैं। क्या पंक और अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 पर इसे मिक्स कर सकते हैं। भले ही अंडरटेकर जरूरी तौर पर पंक को मोमेंटम नहीं देना चाहेंगे लेकिन यह खारिज करना असंभव है कि यह WWE का काफी बड़ा टिकट मैच है। अंडरटेकर ने हमेशा वहीं किया है जो प्रमोशन और कंपनी के भविष्य के लिए बेहतर रहा हो। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय