Ad
इस साल ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने रोंडा राउजी को रैसलिंग के मंच पर पहुंचाया है। कर्ट एंगल के साथ टीम करके राउजी ने एक मैच में अपने बॉस लोगों का सामना करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उस मैच को 'मैच ऑफ रैसलमेनिया 34' कहा गया था। सीएम पंक बनाम द अथॉरिटी का दूसरा एंगल एक मिक्स्ड टैग टीम भी हो सकता है। शायद हम भूल गए थे कि एजे ली को विमेंस डिवीजन का अहम फिगर माना गया था। क्या हम ये देख पाएंगे कि पंक अपनी पत्नी एजे ली के साथ टीमअप करके रैसलमेनिया 35 पर WWE के निर्दयी पावर कपल का मुकाबला करेंगे।
Edited by Staff Editor