Ad
किसी ने भी इस बात की आशा नहीं की थी कि क्रिस जैरिको NJPW चले जाएंगे। वो केवल प्रमोशन में गए ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने चैंपियन्शिप गोल्ड भी जीत लिया है। हालांकि सवाल अब भी है कि किस तरह NJPW अगले साल के एडीशन में ओमेगा बनाम जैरिको का एक्साइटमेंट और थ्रील बनाए रख पाएगा। क्या सीएम पंक अगले IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं?
Edited by Staff Editor