पिछले कुछ दिनों से रुसेव का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्ज़ा बरक़रार है और कई सुपरस्टार ने कोशिश की उनसे ये टाइटल छिनने की, लेकिन वो नाकाम रहे। जैक राइडर को उनके खिलाफ मौका दिया गया था, लेकिन वो भी टाइटल पर कब्ज़ा करने में असफल रहे। अब जबकि समरस्लैम नजदीक है, तो ये सवाल उठता है कि उनके खिलाफ कौन उतरेगा? हालाँकि रॉ के रोस्टर में अभी रुसेव को टक्कर देने वाले काफी कम ही सुपरस्टार हैं और ऐसे में लग रहा है कि इस साल के अंत तक ये रशियन सुपरस्टार टाइटल पर कब्ज़ा करके रखेगा। आइये नज़र डालते हैं उन सुपरस्टारों पर जो रुसेव के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं: #रोमन रेन्स ये हालाँकि मुश्किल है लेकिन अब जबकि फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच समरस्लैम में मुकाबला होने वाला है, तो हो सकता है कि रॉ के दूसरे बड़े टाइटल के लिए रुसेव के खिलाफ रेन्स को उतारा जाए। रुसेव और रेन्स के बीच की लड़ाई फैन्स को अच्छी अच्छी लग सकती है। विंस मैकमैन अगर रेन्स को जॉन सीना जैसा स्टार बनाना चाहते हैं तो शायद ये लड़ाई उनके काम आएगी। जॉन सीना ने काफी दिनों तक यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्ज़ा जमाये रखा था और ऐसा ही कुछ WWE, रोमन रेन्स के साथ भी करने का सोच सकती है। #केविन ओवन्स फैटल फोर वे मैच में रुसेव और ओवन्स के बीच भी एक मुकाबला देखने को मिला था। अगर कद-काठी की बात की जाए तो दोनों में काफी समानता है। हालाँकि दोनों सुपरस्टार हील हैं लेकिन फिर एक टाइटल के लिए दोनों का आमना-सामना करवाया जा सकता है। केविन ओवन्स रिंग में काफी शानदार रहते हैं और अगर रुसेव के खिलाफ उन्हें उतारा गया तो चैंपियन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। #सिजेरो अगर रॉ रोस्टर की बात की जाए तो सिजेरो काफी शानदार रेसलर हैं। इस साल चोटिल होने के कारण उन्हें काफी दिनों तक बाहर रहना पड़ा था और उसके बाद मुख्य रोस्टर में वापस जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। अब जबकि ड्राफ्ट के दौरान उन्हें रॉ में चुना गया तो रुसेव के खिलाफ वो उतर सकते हैं। अगर उन्हें ये मौका मिला तो क्या वो रुसेव को हरा पाएंगे? ये तो समय ही बताएगा। #बिग कैस अगर WWE बिग कैस को एक सिंगल सुपरस्टार बनाना चाहती है तो यही मौका है। 7 फूट लम्बे कैस निश्चित तौर पर एक चैंपियन बन सकते हैं। कैस अगर यूनाइटेड चैंपियंस बनते हैं तो ये फैन्स काफी पसंद करेंगे क्योंकि जॉन सीना के साथ जब एंजो और कैस ने क्लब के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा था, तो उन्हें काफी समर्थन मिला था। अब देखना है कि क्या WWE बिग कैस को इतनी जल्दी चैंपियनशिप का मौका देगी? #बब्बा रे डड्ली अगर रुसेव के खिलाफ किसी वाइल्डकार्ड को यहाँ मौका देना है, तो बब्बा रे डड्ली से बेहतर कोई नहीं हो सकता। TNA के पूर्व चैंपियन बब्बा, कई सालों तक डी वॉन डड्ली के साथ टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। अब WWE उन्हें अगर सिंगल्स में मौका देना चाहती है तो ये अच्छा मौका है। फ़िलहाल WWE के इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीम किसी दिशा में जाती नहीं दिख रही है और अगर उन्हें अलग किया जाए तो शायद बात बने। अब देखते हैं कि कौन आता है समरस्लैम में रुसेव के सामने?