पिछले कुछ दिनों से रुसेव का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्ज़ा बरक़रार है और कई सुपरस्टार ने कोशिश की उनसे ये टाइटल छिनने की, लेकिन वो नाकाम रहे। जैक राइडर को उनके खिलाफ मौका दिया गया था, लेकिन वो भी टाइटल पर कब्ज़ा करने में असफल रहे। अब जबकि समरस्लैम नजदीक है, तो ये सवाल उठता है कि उनके खिलाफ कौन उतरेगा?
हालाँकि रॉ के रोस्टर में अभी रुसेव को टक्कर देने वाले काफी कम ही सुपरस्टार हैं और ऐसे में लग रहा है कि इस साल के अंत तक ये रशियन सुपरस्टार टाइटल पर कब्ज़ा करके रखेगा।
आइये नज़र डालते हैं उन सुपरस्टारों पर जो रुसेव के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं:#रोमन रेन्स
ये हालाँकि मुश्किल है लेकिन अब जबकि फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच समरस्लैम में मुकाबला होने वाला है, तो हो सकता है कि रॉ के दूसरे बड़े टाइटल के लिए रुसेव के खिलाफ रेन्स को उतारा जाए।
रुसेव और रेन्स के बीच की लड़ाई फैन्स को अच्छी अच्छी लग सकती है। विंस मैकमैन अगर रेन्स को जॉन सीना जैसा स्टार बनाना चाहते हैं तो शायद ये लड़ाई उनके काम आएगी। जॉन सीना ने काफी दिनों तक यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्ज़ा जमाये रखा था और ऐसा ही कुछ WWE, रोमन रेन्स के साथ भी करने का सोच सकती है।