फैटल फोर वे मैच में रुसेव और ओवन्स के बीच भी एक मुकाबला देखने को मिला था। अगर कद-काठी की बात की जाए तो दोनों में काफी समानता है। हालाँकि दोनों सुपरस्टार हील हैं लेकिन फिर एक टाइटल के लिए दोनों का आमना-सामना करवाया जा सकता है। केविन ओवन्स रिंग में काफी शानदार रहते हैं और अगर रुसेव के खिलाफ उन्हें उतारा गया तो चैंपियन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Edited by Staff Editor