WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल द शील्ड के सबसे अहम सदस्य थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण लगभग 9 महीने के लिए रिंग एक्शन से दूर हो गए। हालांकि उम्मीद है कि डीन जल्द ही WWE में वापसी करेंगे क्योंकि उनकी चोट को अब काफी समय हो चुका है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह WWE में किस तरह से वापसी करेंगे। WWE उन्हें किस तरह बुक करेगा? इस तरह के कुछ सवाल है जो फैंस के मन में उठ रहे होंगे। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं वो 5 तरीके जिनसे डीन एम्ब्रोज़ WWE में वापसी कर सकते हैं।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी का हिस्सा बनकर
WWE 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन करा रही है। इस इवेंट में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन, कर्ट एंगल, क्रिस जैरिको और बहुत सारे सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। एम्ब्रोज़ इस मुकाबले में शामिल होकर वापसी कर सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि डीन इस मुकाबले को न जीते लेकिन इस पीपीवी पर वापसी करने के बाद WWE में उनके लिए नई फिउड के लिए रास्ते खुल जाएंगे। शायद एम्ब्रोज़ की वापसी के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है।
बैकलैश पर रोमन रेंस को हराने के लिए समोआ जो की मदद करें डीन एम्ब्रोज़
रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। इससे पहले रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला हार चुके हैं। रोमन रेंस एक बार फिर से इस पीपीवी पर ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेंगे। इस पीपीवी के बाद बैकलैश पर रोमन रेंस का समोआ जो के साथ सिंगल्स मुकाबला होगा। इस मुकाबले में WWE डीन एम्ब्रोज़ को शामिल कर सकता है। इस मुकाबले में समोआ जो, डीन की मदद से रोमन रेंस को हरा दें, जिसके बाद रोस्टर पर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच नई फिउड की शुरुआत हो सकती है।
द शील्ड के हिस्से के रुप में
हमारे ख्याल से WWE के पास डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के लिए यह अच्छा तरीका है कि डीन द शील्ड के सदस्य के रुप में वापसी करें। डीन के चोटिल होने के बाद से WWE के द शील्ड को लेकर सारे प्लान बेकार हो गए। हाल में सुपरस्टार शेक-अप में NXT से कई सुपरस्टार शामिल हुए है और द शील्ड को फिउड को नए प्रतिद्वंदी की जुरूरत है। ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ द शील्ड के सदस्य के रुप में वापसी कर सकते हैं।
सैनिटी के नए लीडर के रुप में
रैसलिंग में एरिक यंग का बड़ा नाम है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सुपरस्टार शेक-अप में NXT से एरिक यंग और उनके साथ दो रैसलर्स ने सैनिटी के रुप में स्मैकडाउन में एंट्री की। यह काफी अच्छा होगा कि डीन वापसी के बाद स्मैकडाउन में शामिल होकर सैनिटी के ग्रुप को लीड करें। डीन एम्ब्रोज़ का स्टार पावर स्मैकडाउन के लिए अच्छा साबित होगा।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला
जब डीन एम्ब्रोज़ चोटिल हुए थे तब सैथ रॉलिंस ने बिना समय खराब किए अपना दूसरा टैग टीम पार्टनर ढूंढ लिया। इसके बाद सैथ ने जेसन जॉर्डन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। शायद ये बात डीन को अच्छी न लगे और डीन एम्ब्रोज़ हील के रुप में वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबले में शामिल हो जाए। इसके बाद डीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ से फिउड कर शानदार वापसी कर सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव