रॉ में दर्शक यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का रैंक लगातार गिरते देख रहे हैं। WWE में आने के महीनों बाद भी द क्लब जैसा प्रतिभावान ग्रुप बहुत आगे नहीं बढ़ सका है। WWE का ऐसे शानदार प्रतिभाओं का अच्छे तरीके से इस्तेमाल ना करना और उनकों इस तरह से बुक करने का फैसला फैन्स की समझ से परे था। हालांकि जब बैलर को द क्लब के साथ जोड़ा गया तो दर्शकों को थोड़ी इससे दिलासा मिली। तो आइए बात करते उन 5 तरीकों पर जिससे यह तिकड़ी आने वाले समय में बुक हो सकती है।
#5 द बिट्रेयल (विश्वासघात)
फिन बैलर को जब हमने अंतिम बार देखा तो वे द मिजटूराज के सदस्यों के साथ फिउड में शामिल थे। पिछले हफ्ते यह साफ़ हो गया कि इससे उनको कोई दिशा नहीं मिल रहा था, कहीं ऐसा ही इस ग्रुप के साथ भी तो नहीं होगा ? हमें इसे समझना चाहिए कि द क्लब हील्स के लिए लड़ रहें थे और बैलर को लोग अभी भी बेबीफेस के रूप में ही पसंद करते हैं। साथ में हमें यह भी याद रखना चाहिए कि WWE लोगों के भावनाओं से भी खेलना पसंद करता है। अगर ऐसा नहीं था तो क्यों नहीं वाई-2-जे की ड्रीम टीम हॉप, स्किप और जम्प से आगे बढ़ पाई? इतनी लोकप्रियता के बाद भी गर्गानो और सियाम्पा अलग क्यों हो गए ?
#4 द रिवाइवल के साथ फिउड
दो हफ्ते पहले डैश और डॉसन चोट से उभरने के बाद WWE में लौटे लेकिन वे इसके बाद दिखाई नहीं दिए। वे भी 2017 में बैलर की पुश की तरह गायब हो गए। यह भी हो सकता है कि इस रीयूनियन का द रिवाइवल को भी इंतज़ार हो। अगले हफ्ते हम द क्लब और द रिवाइवल के बीच टकराव देख सकते हैं। दुर्भाग्यवश गैलोज़ और एंडरसन इतना नीचे खिसक गए हैं कि उनकों एनहैन्समेंट टैलेंट से ज्यादा नहीं आंका जाता। इस फिउड को कोई भी गंभीरता से नहीं लेगा।
#3 शील्ड की नई टीम के खिलाफ भिड़ंत
जब टीएलसी पर किसी बडे मैच के लिए रेन्स, एम्ब्रोज और रोलिंस एक साथ मिल गए तो WWE इन दोनों टीम के बीच अच्छा मैच करने के द क्लब के संयोजन में जुट गई। हालांकि ऐसा हो न सका। एम्ब्रोज के चोटिल होने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे शील्ड ग्रुप खत्म हो गया, तभी जॉर्डन ने कैसे भी करके इसमें अपने आपको शामिल कर लिया। कई लोगों का यह मानना है कि यह तीनों बहुत जल्द एक अजीब इकाई की तरह दिखने लगेंगे। जॉर्डन कभी भी एम्ब्रोज की जगह नहीं ले सकते तो कोई इन दोनों ग्रुपों की भिड़ंत पर इतना ध्यान नहीं देगा। बेशक यह ड्रीम मैच होगा लेकिन यह वैसा नहीं होगा जैसा एक ड्रीम मैच होता है।
#2 द बीस्ट के प्रतिद्वंदी
कई लोग ऐसा कहते हैं कि WWE दर्शकों की मांग को नहीं समझता। लेकिन ऐसा नहीं है और कम्पनी पोल्स के द्वारा दर्शकों की राय जानती है और उसपर अमल भी करती है। फैन्स बैलर और लेसनर का मैच देखना चाहते हैं जिसे WWE जरुर कराएगा। हालांकि इसमें काफी टाइम लगेगा और यह कुछ फैन्स इसे समझते भी हैं। अगर द क्लब इनके मैच में हस्तक्षेप कर दें तो चीज़ें बदल सकती हैं। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि कभी ना हारने की वजह से बैलर के पास रिमैच की भी सुविधा है।
#1 संभावित कार्यक्रम
इस हफ्ते द क्लब और बैलर द मिजटूराज और इलायस अलग हो गए, लेकिन द मिज़ के वापस आने से परिस्थितियों में काफी बदलाव आएगा। बैलर और मिज़ पहले भी भिड़ चुकें हैं। यह केवल उनके पहले की भिड़ंत में एक नया अध्याय होगा। द क्लब और द मिजटूराज भी भिड़ते दिखाई देंगे और उनके टीम लीडर्स की वजह से यह फिउड ही जरूरी है। यह फिउड केवल एक संभावना नहीं है बल्कि यह जरुर होगा। लेखक: रिजू दासगुप्ता , अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर