#4 द रिवाइवल के साथ फिउड
दो हफ्ते पहले डैश और डॉसन चोट से उभरने के बाद WWE में लौटे लेकिन वे इसके बाद दिखाई नहीं दिए। वे भी 2017 में बैलर की पुश की तरह गायब हो गए। यह भी हो सकता है कि इस रीयूनियन का द रिवाइवल को भी इंतज़ार हो। अगले हफ्ते हम द क्लब और द रिवाइवल के बीच टकराव देख सकते हैं। दुर्भाग्यवश गैलोज़ और एंडरसन इतना नीचे खिसक गए हैं कि उनकों एनहैन्समेंट टैलेंट से ज्यादा नहीं आंका जाता। इस फिउड को कोई भी गंभीरता से नहीं लेगा।
Edited by Staff Editor