#3 शील्ड की नई टीम के खिलाफ भिड़ंत
जब टीएलसी पर किसी बडे मैच के लिए रेन्स, एम्ब्रोज और रोलिंस एक साथ मिल गए तो WWE इन दोनों टीम के बीच अच्छा मैच करने के द क्लब के संयोजन में जुट गई। हालांकि ऐसा हो न सका। एम्ब्रोज के चोटिल होने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे शील्ड ग्रुप खत्म हो गया, तभी जॉर्डन ने कैसे भी करके इसमें अपने आपको शामिल कर लिया। कई लोगों का यह मानना है कि यह तीनों बहुत जल्द एक अजीब इकाई की तरह दिखने लगेंगे। जॉर्डन कभी भी एम्ब्रोज की जगह नहीं ले सकते तो कोई इन दोनों ग्रुपों की भिड़ंत पर इतना ध्यान नहीं देगा। बेशक यह ड्रीम मैच होगा लेकिन यह वैसा नहीं होगा जैसा एक ड्रीम मैच होता है।
Edited by Staff Editor