#2 द बीस्ट के प्रतिद्वंदी
कई लोग ऐसा कहते हैं कि WWE दर्शकों की मांग को नहीं समझता। लेकिन ऐसा नहीं है और कम्पनी पोल्स के द्वारा दर्शकों की राय जानती है और उसपर अमल भी करती है। फैन्स बैलर और लेसनर का मैच देखना चाहते हैं जिसे WWE जरुर कराएगा। हालांकि इसमें काफी टाइम लगेगा और यह कुछ फैन्स इसे समझते भी हैं। अगर द क्लब इनके मैच में हस्तक्षेप कर दें तो चीज़ें बदल सकती हैं। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि कभी ना हारने की वजह से बैलर के पास रिमैच की भी सुविधा है।
Edited by Staff Editor