चोट एक सुपरस्टार की गति को बुरी तरह से प्रभावित करती है, खासकर तब जब उन्हें एक बड़ा पुश मिलने वाला हो। अपने अमेरिकन अल्फा के पार्टनर चैड गैबल से बिछड़ने के बाद जेसन जॉर्डन के करियर ने एक नयी करवट ली। उन्हें कर्ट एंगल के नाजायज बेटे की स्टोरीलाइन दी गई।
लेकिन रैसलमेनिया से पहले वह चोटिल हो गए। अब लगभग 2 महीने बाद, जॉर्डन जल्द ही वापसी करने वाले हैं। यहां उन्हें बुक करने के 5 तरीके हैं:
#5 पिता और बेटे के बीच विवाद
अपने बड़े पुश के बीच में चोट लगने के कारण जेसन जॉर्डन को दो महीने तक इन-रिंग एक्शन से बाहर रहना पड़ा। चोट किसी भी इंसान की जिंदगी बदलकर रख देती है। क्या जॉर्डन की चोट उनके हील टर्न की वजह बनेगी?
जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल के बीच मैच संभवत: इस साल के समरस्लैम में होने वाला है। यह जेसन जॉर्डन के करियर का सबसे बड़ा मैच होगा और उन्हें कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स की श्रेणी में स्थापित करेगा। अंत में एंगल को यह मैच हारना चाहिए ताकि वह इस युवा सुपरस्टार को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर सके।
#4 मनी इन द बैंक में सरप्राइज एंट्रेंट
ज़रा सोचिए, एक दिन कोई बॉबी रूड पर पीछे से हमला कर उन्हें चित कर देता है। मेडिकल टीम यह कहती है कि रूड किसी भी तरह से मनी इन द बैंक में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। कर्ट एंगल बड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं और इसी दौरान जेसन जॉर्डन वापसी करते हैं।
वह एंगल के साथ अपने रिश्ते का फायदा उठाकर इस मैच में रूड की जगह लेते हैं। कुछ हफ्तों के बाद हमें यह पता चलता है कि जॉर्डन ने ही रूड पर हमला किया था। इससे हमें जॉर्डन और रूड के बीच एक विवाद देखने को मिल सकता हैं।
#3 गैबल बनाम जॉर्डन
चैड गैबल और जेसन जॉर्डन एक वक्त पर जिगरी दोस्त थे। लेकिन इन दोनों के टैग टीम को तोड़कर इन्हें अलग-अलग ब्रांडों में डाला गया। क्या जॉर्डन वापस लौटकर अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर पर निशाना साधेंगे? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
इन दोनों की बीच टोमासो सियम्पा और जॉनी गर्गानो जैसी जुगलबंदी है , जिसका मतलब है कि यह मैच बेहतरीन होने वाला है।
#2 अमेरिकन अल्फा रीयूनियन
रॉ टैग टीम डिवीजन फिलहाल अजीबोगरीब स्थिति में है। इसका कारण टैलेंट की कमी नहीं बल्कि दिशा का अभाव है। मैट हार्डी और ब्रे वायट के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और वे पिछले हफ्ते टीवी पर भी नहीं दिखे थे। इस टैग टीम डिवीजन को अमेरिकन अल्फा जैसे एक टीम की जरूरत हैं।
एक-दूसरे से भिड़ने के बजाय गैबल और जॉर्डन फिर से एकजुट होकर रॉ के टैग टीम डिवीजन के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
#1 सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज का देंगे जवाब
सैथ रॉलिंस हालिया समय के सबसे बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उन्होंने ओपन चेलैंज के माध्यम से द मिज़ की विरासत को कायम रखा हैं। क्या जॉर्डन ऐसे एक ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं? क्या जॉर्डन सभी को चौंकाकर अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं? संभावनाएं काफी हैं।
लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता