#4 मनी इन द बैंक में सरप्राइज एंट्रेंट
ज़रा सोचिए, एक दिन कोई बॉबी रूड पर पीछे से हमला कर उन्हें चित कर देता है। मेडिकल टीम यह कहती है कि रूड किसी भी तरह से मनी इन द बैंक में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। कर्ट एंगल बड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं और इसी दौरान जेसन जॉर्डन वापसी करते हैं।
वह एंगल के साथ अपने रिश्ते का फायदा उठाकर इस मैच में रूड की जगह लेते हैं। कुछ हफ्तों के बाद हमें यह पता चलता है कि जॉर्डन ने ही रूड पर हमला किया था। इससे हमें जॉर्डन और रूड के बीच एक विवाद देखने को मिल सकता हैं।
Edited by Staff Editor