#3 गैबल बनाम जॉर्डन
चैड गैबल और जेसन जॉर्डन एक वक्त पर जिगरी दोस्त थे। लेकिन इन दोनों के टैग टीम को तोड़कर इन्हें अलग-अलग ब्रांडों में डाला गया। क्या जॉर्डन वापस लौटकर अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर पर निशाना साधेंगे? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
इन दोनों की बीच टोमासो सियम्पा और जॉनी गर्गानो जैसी जुगलबंदी है , जिसका मतलब है कि यह मैच बेहतरीन होने वाला है।
Edited by Staff Editor