#2 अमेरिकन अल्फा रीयूनियन
रॉ टैग टीम डिवीजन फिलहाल अजीबोगरीब स्थिति में है। इसका कारण टैलेंट की कमी नहीं बल्कि दिशा का अभाव है। मैट हार्डी और ब्रे वायट के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और वे पिछले हफ्ते टीवी पर भी नहीं दिखे थे। इस टैग टीम डिवीजन को अमेरिकन अल्फा जैसे एक टीम की जरूरत हैं।
एक-दूसरे से भिड़ने के बजाय गैबल और जॉर्डन फिर से एकजुट होकर रॉ के टैग टीम डिवीजन के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Edited by Staff Editor