जॉन सीना वो नाम है जिसे आप चाहे पसंद करें या नहीं, पर आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते। रैसलिंग के कई जानकार तो ये मानते हैं कि जब कम्पनी ने फैमिली फ़्रेंडली लुक अपनाया तो उन्हें सीना ने ही घर-घर तक पहुंचाया। एक फुल-टाइम रैसलर ना होने के बावजूद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के बीच काफी महत्वपूर्ण स्थान बनाए रखा है। वो जब रिंग में नहीं होते तो सिल्वरस्क्रीन पर होते हैं। आज हम आपको बताएंगे वो 5 तरीके जिनके आधार पर वो वापसी कर सकते हैं:
#5 रोमन रेंस को परास्त करें हील जॉन सीना
जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच की फिउड को पिछले साल खासा पसंद किया गया था। उस समय सीना ने रोमन से वो ज़बरदस्त प्रोमोज कट करवाए जो उन्हें बेहतर करते गए। इनके बीच हुए मैच के अंत में सीना ने रेंस का हाथ ऊपर उठाकर ये इशारा किया था कि वो ही अब WWE के अगले बड़े स्टार हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इस कहानी का अंत अभी नहीं हुआ है। क्या हो अगर सीना हील बन जाएं और फैंस की मुराद पूरी हो जाए। वैसे भी रेंस को लगातार टाइटल के लिए मौके मिल रहे हैं जबकि सीना, रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़नेके करीब हैं। क्या आप ये चाहेंगे?
#4 निकी के नए बॉयफ्रेंड को चैलेंज करें
निकी बैला और जॉन सीना का अभी ब्रेक-अप हुआ है और कम्पनी ने कभी भी असली कहानियों से अपनी कहानियां बनाने में चूक नहीं की है। क्या हो अगर इन दोनों के बीच एक नया बॉयफ्रेंड आ जाए, जिसके लिए ज़िगलर ही सबसे सही चॉइस होंगे, क्योंकि दोनों के बीच एक इतिहास है। इसकी वजह से हमें ज़िगलर बनाम सीना देखने को मिले। ये दोनों रिएलिटी सुपरस्टार्स जॉन और निकी शायद ही ऐसे मौके को भुनाने से पीछे हटेंगे।
#3 मनी इन द बैंक कंटेंडर
आपको याद होगा कि किस तरह एलिमिनेशन चेंबर और फास्टलेन के टिकट्स बेचने के लिए जॉन सीना के नाम का सहारा लिया गया। सीना आज भी एक प्रमुख आकर्षण हैं और उनके आने मात्र से उस इवेंट की शोभा बढ़ जाती है। क्या हो अगर इस शो के टिकट्स बेचने के लिए भी उनके नाम का इस्तेमाल किया जाए, भले ही वो ये ब्रीफकेस ना जीतें।
#2 अंडरटेकर को दोबारा चैलेंज करें
सीना ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज किया और आखिरकार कुछ ही पलों में वो टेकर के हाथों चित कर दिए गए।ये वो मैच नहीं था जिसकी फैंस ने उम्मीद की थी, क्योंकि इसमें सीना एकदम कमज़ोर दिख रहे थे। क्या हो अगर इस मैच के अगले अध्याय में हम सीना और टेकर के बीच समरस्लैम पर एक मैच देखें? जिस तरह से टेकर ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर रुसेव को कैस्केट मैच में हराया और रिंग में जैसा प्रदर्शन किया, उसके बाद इनके बीच समरस्लैम पर एक मैच बेहद रोमांचक होगा।
#1 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के सरप्राइज कंटेंडर
सीना ने यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा था, जबकि रॉलिन्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ऐसा कर रहे हैं। क्या हो अगर रॉलिन्स के एक चैलेंजर खुद जॉन सीना हों? वैसे भी जब रॉलिन्स पहले चैंपियन थे तो इन दोनों के बीच फिउड काफी अच्छा रही थी, और इस एंगल से फैंस को काफी आनंद मिलेगा।