#2 अंडरटेकर को दोबारा चैलेंज करें
सीना ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज किया और आखिरकार कुछ ही पलों में वो टेकर के हाथों चित कर दिए गए।ये वो मैच नहीं था जिसकी फैंस ने उम्मीद की थी, क्योंकि इसमें सीना एकदम कमज़ोर दिख रहे थे। क्या हो अगर इस मैच के अगले अध्याय में हम सीना और टेकर के बीच समरस्लैम पर एक मैच देखें? जिस तरह से टेकर ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर रुसेव को कैस्केट मैच में हराया और रिंग में जैसा प्रदर्शन किया, उसके बाद इनके बीच समरस्लैम पर एक मैच बेहद रोमांचक होगा।
Edited by Staff Editor