केविन ओवन्स की बुकिंग करने के 5 तरीके

cdn.sescoops.comwp-contentuploads201608universal-1-600x400-5a171d9d33ed2c24ad0757f67bab65470bb21819-1472270663-800

किसी न किसी समय पर केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको का रिश्ता टूटेगा। दो कैनाडीयाई स्टार्स जो माइक पर अच्छा काम करते हैं एक साथ एक ही जगह पर शांति से नहीं रह सकते। ये नए दौर की जेरिको और क्रिश्चयन की जोड़ी है। जैसे पहले इनकी जोड़ी टूट थी और क्रिश्चयन को दर्शकों ने पसंद किया था, वैसा ही यहाँ कुछ ऐसा हो सकता है। हालांकि WWE रॉ में इन दोनों स्टार्स को मुख्य इवेंट में बनाए रखना चाहती है लेकिन टैग टीम के ज़रिये ये मुमकिन नहीं है। राह में दोनों के अंहकार टकराएंगे और भावनाएं आहत होंगी। इसका टूटना निश्चित है। हम जानते है जेरिको को कोई दूसरा प्रोग्राम मिल जाएगा जहाँ पर वें किसी युवा स्टार को पुश देते दिखाई देंगे। वहीँ ओवन्स को कंपनी के टॉप की ओर बढ़ना चाहिए और यूनिवर्सल बेल्ट पर नज़र बनाना चाहिए जिससे वें कंपनी के टॉप हील बन सकें। वैसे इनके लिए एक और विकल्प है जिसपर मैं चर्चा करूँगा- केविन ओवन्स का बेबीफेस किरदार। सभी रैसलर्स कभी न कभी अपना किरदार बदलते हैं। ओवन्स दोनी किरदार में कामयाब होंगे, लेकिन अभी के लिए वें जो कर रहे हैं उसे अच्छे से करने दिया जाये। WWE को बस ये देखना होगा की जब उनकी और जेरिको की जोड़ी टूटेगी तब उनके साथ क्या किया जाये? ये रहे 5 विकल्प जिसपर ओवन्स की कहानी आगे बढ़ाई जा सकती है: 1 – WWE का यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर की जगह मैं केविन ओवन्स को ये ख़िताब जीतते देखना चाहूंगा। वें ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अबतक कोई ख़िताब नहीं जीता है। बचे हुए चार फैटल फोर वे प्रतियोगियों में से ख़िताब के सबसे अच्छे विकल्प ओवन्स ही हैं। कैस अभी युवा है, रोमन रेन्स अच्छे विकल्प नहीं हैं और सभी सैथ रॉलिन्स के जीतने की उम्मीद करेंगे। कंपनी में ओवन्स एरा की शुरुआत होनी चाहिए। अभी रॉलिन्स कंपनी के टॉप रैसलर हैं तो क्यों न उनका और ओवन्स का फिउड किया जाये। ये दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और दोनों हील्स का मुकाबला देखने में मजा आएगा। 2 – क्रिस जेरिको के साथ फिउड chrisjericho-igxlpm08 प्रोफेशनल रैसलिंग में एक चीज़ अक्सर देखी जाती है, दोस्तों के बीच दुश्मनी। दोनों के अहंकार को देखकर ऐसा लगता है कि उनके बीच फिउड ज़रूर होगा। इसका सबसे अच्छा उदाहरण होगा कोडी रोड्स और डेमियन सैंडो। जेरिको ख़िताब के लिए नहीं लड़ेंगे लेकिन मुख्य इवेंट में हो सकते हैं और उनके कारण ओवन्स ख़िताब हार जाएँ। ओवन्स पहले से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं और वें दर्शक ऐसा मुकाबला ज़रूर देखना चाहेंगे। 3 – ब्रॉक लैसनर wwe-brock-lesnar-02-1471837441-800 मैंने इसके बारे में पहले विचार किया था। आज WWE में लैसनर जो काम करते हैं, वहीँ काम ओवन्स भविष्य में करेंगे। NXT के इस पूर्व चैंपियन ने साल 2015 में अपने आदर्श के खिलाफ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी। ऐसा किया जा सकता है। दर्शक ओवन्स को केवल रिंग में लैसनर के खिलाफ नहीं देखना चाहते, बल्कि माइक पर ओवन्स और पॉल हैमन के बीच बहस भी सुनना चाहते हैं। यहाँ पर मेरे ख्याल से ओवन्स हील होंगे और लैसनर बेबीफेस। इस तरह का मैच रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बन सकता है। 4 – बिग कैस enzo-cass-1471925750-800 क्या सोच रहे हैं? अगर WWE इस NXT के स्टार को सच में पुश देना चाहती है तो उनके लिए ये विकल्प सही होगा। कैस मैट मॉर्गन हैं, मानो जैसे एक ही इंसान में टेस्ट और एज की खूबियां हों। कैस को सिंगल मुकाबलों का अनुभव कम है और इस वजह से उन्हें एंजो के साथ टैग टीम में रहना पड़ता है। ये बात दर्शकों पर बहुत पसंद है। मेरी यहाँ पर केवल एक ही चिंता है, कैस माइक पर अच्छे नहीं हैं और ऐसे में ओवन्स उनपर बुरी तरह हावी होंगे। लेकिन कैस को आगे बढ़ने के लिए मजबूत विरोधी की ज़रूरत है और ओवन्स ये ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। 5 – रोमन रेन्स roman-reigns-18-1472137279-800 अगर रोमन रेन्स यूनाइटेड स्टेट्स ख़िताब जीत जाते हैं तो उन्हें रुसेव के बदले किसी और विरोधी की ज़रूरत पड़ेगी, ताकि उसके कारण वें वापस दर्शकों के दिल में पहले जैसी जगह बना लें। जिस तरह से रुसेव रेन्स को टक्कर दे रहे हैं, क्या ओवन्स भी उन्हें उसी तरह से टक्कर दे पाएंगे? ओवन्स काफी तेज़ हैं और उनके बराबर के विरोधी के साथ उनका फिउड कमाल का होगा। ओवन्स को एक और मिडकार्ड ख़िताब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। खासकर दोनों के बीच तीन मैच हों और दर्शक जो दोनों रैसलर्स को एक साथ प्यार करते हैं और उनसे नफरत करते हैं, उन्हें ये मुकाबला देखने में मजा आएगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी