Ad
अगर रोमन रेन्स यूनाइटेड स्टेट्स ख़िताब जीत जाते हैं तो उन्हें रुसेव के बदले किसी और विरोधी की ज़रूरत पड़ेगी, ताकि उसके कारण वें वापस दर्शकों के दिल में पहले जैसी जगह बना लें। जिस तरह से रुसेव रेन्स को टक्कर दे रहे हैं, क्या ओवन्स भी उन्हें उसी तरह से टक्कर दे पाएंगे? ओवन्स काफी तेज़ हैं और उनके बराबर के विरोधी के साथ उनका फिउड कमाल का होगा। ओवन्स को एक और मिडकार्ड ख़िताब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। खासकर दोनों के बीच तीन मैच हों और दर्शक जो दोनों रैसलर्स को एक साथ प्यार करते हैं और उनसे नफरत करते हैं, उन्हें ये मुकाबला देखने में मजा आएगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor