205 लाइव के टॉप स्टार
अब जब 205 लाइव पर न तो नेविल और न ही एंजो अमोरे बचे हैं, इसके अलावा ऑस्टिन एरीज भी WWE क्रूज़रवेट डिवीजन का हिस्सा नहीं हैं। इन सारी चीजों को देखते हुए WWE को पर्पल ब्रांड के लिए एक बड़े स्टार की जरुरत है। हमारे ख्याल से रे मिस्टीरियो इस ब्रांड को बिल्डअप कर सकते हैं। WWE को चाहिए कि वे रे मिस्टीरियो को इसमें शामिल करें। उनमें वह स्टार पॉवर है जो 205 लाइव का फेस बनने के लिए काफी है।
Edited by Staff Editor