रोमन रेंस इस समय अपने करियर के दिलचस्प मोड पर खड़े है, जहां एक तरह विंस मैकमैहन उन्हें कंपनी का फेस बनाना चाहते हैं, तो दूसरी तरफ रेंस मौजूदा समय में WWE यूनिवर्स का समर्थन पाने के लिए संघर्ष कर रहे है।
चीजें उनके लिए तब और खराब हो गई, जब उन्हें WWE की वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण 30 दिनों तक सस्पेंड रहना पड़ा और अब उन्हें दोबारा खड़ा करने की ज़िम्मेदारी अब क्रिएटिव टीम के पास हैं। इस स्लाइड में हम उन बुकिंग्स में नज़र डालेंगे जो रोमन रेंस के लिए काम कर जाए।
Published 04 Aug 2016, 18:20 IST