रोमन रेंस और समोआ जो बैकलैश के मेन इवेंट में भिड़े और जाहिर तौर पर फैन्स इससे ज्यादा खुश नहीं थे। रोमन रेंस ने समोआ जो को हराया लेकिन अब सवाल यह है कि इसके बाद रेंस क्या करेंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां बैकलैश के बाद द बिग डॉग को बुक करने के 5 तरीकों पर चर्चा की गई है:
#5 हील फिन बैलर के खिलाफ फिउड
किसी चैंपियन मैच में बुक नहीं किए जाने के बावजूद रोमन रेंस बैकलैश के मेन इवेंट का हिस्सा थे और फिन बैलर को इस कार्ड में जगह ही नहीं मिली।
पिछले कुछ महीनों से फिन बैलर के हील टर्न की खबरें आ रही है और हम भी चाहते हैं कि बैलर जल्द ही हील बनें। हम भविष्य में बैलर और रोमन रेंस के बीच एक प्रोग्राम देखना चाहते हैं।
#4 मनी इन द बैंक मैच का बनेंगे हिस्सा
अगले महीने रोज़मोंट के आॅलस्टेट अरेना में मनी इन द बैंक आयोजित किया जाएगा। लेकिन हमें यह नहीं पता कि इस बार मैच का फॉर्मेट किस तरह को होगा। WWE निश्चित रूप से इस मैच में रोमन रेंस को डाल सकती हैं।
रेंस अभी कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं, लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं कि WWE उन्हें इस साल मनी इन द बैंक मैच का विजेता बनाएगी। लेकिन आने वाले समय में मनी इन द बैंक मैच रोमन रेंस के लिए एक मुख्य विषय बन सकती हैं।
#3 हील डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ लम्बी फिउड
हर कोई डीन एम्ब्रोज़ को बतौर बेबीफेस वापसी करते हुए देखना चाहता है लेकिन अफ़वाहों की माने तो एम्ब्रोज़ हील बनकर वापसी कर सकते हैं।
हम एम्ब्रोज़ को बतौर हील देखना चाहते है क्योंकि उनका पगलपन से भरा चरित्र एक हील के लिए परफेक्ट है। यह उनके करियर को एक नै दिशा देगी और इससे उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिलेगा।
#2 ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
WWE ने यह साफ कर दिया है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना चाहिए था क्योंकि उनके पैर लैसनर से बाद में फर्श पर पड़े। क्या मनी इन द बैंक में लैसनर आखिरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे? क्या हमें आखिरकार एक फुल-टाइम यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेगा।
इन सारे सवालों के जवाब हमें रॉ पर मिलने की उम्मीद हैं।
#1 रॉलिंस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप प्रोग्राम
सैथ रॉलिंस इस वक्त रॉ के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस हैं। पिछले कुछ सालों से रेंस को कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में पुश किया जा रहा है लेकिन कुछ फैन्स ने इसे नकारा भी है।
तो आखिरकार रेंस हील बनेंगे? बेबीफेस रॉलिंस और हील रोमन रेंस के बीच का प्रोग्राम शानदार होगा। यह दोनों बेहतरीन परफॉर्मर्स हैं और इस प्रोग्राम में हमें कुछ बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता