#4 मनी इन द बैंक मैच का बनेंगे हिस्सा
अगले महीने रोज़मोंट के आॅलस्टेट अरेना में मनी इन द बैंक आयोजित किया जाएगा। लेकिन हमें यह नहीं पता कि इस बार मैच का फॉर्मेट किस तरह को होगा। WWE निश्चित रूप से इस मैच में रोमन रेंस को डाल सकती हैं।
रेंस अभी कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं, लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं कि WWE उन्हें इस साल मनी इन द बैंक मैच का विजेता बनाएगी। लेकिन आने वाले समय में मनी इन द बैंक मैच रोमन रेंस के लिए एक मुख्य विषय बन सकती हैं।
Published 07 May 2018, 13:59 IST