रोमन रेंस WWE यूनिवर्स के सबसे इंट्रेस्टिंग बेबीफेस में से एक हैं। WWE में रेंस काफी इंट्रेस्टिंग फिउड्स में शामिल हुए हैं। उन्होंने हमेशा अच्छाई का दामन थामा है और हमेशा अपनी पूरा ज़ोर लगाया है। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में रेंस के कैरेक्टर का दूसरा पहलू नज़र आया, जब उन्होंने मैच हारने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अपनी भड़ास निकाली और एम्बुलेंस में उन्हें बंद कर ट्रक से टक्कर करवा दी। समरस्लैम अब काफी करीब आ चुका है, आइए नज़र डालते हैं 5 तरीकों पर जिनसे रोमन रेंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के बाद बुक किया जा सकता है:
द बिग डॉग VS द बिग कैस
WWE बिग कैस के लिए बड़े प्लान्स बना रही है और उन्हें रोमन रेंस के साथ फिउड में शामिल करना काफी इंट्रस्टिंग आइडिया होगा। यह बिग कैस के लिए सबसे बड़ी बुकिंग होगी और उन्हें कॉम्पिटिटिव बनाएगी। वहीं रेंस को भी अच्छे प्रतिद्वंदियों की जरूरत है और 7 फ़ीट लम्बे कैस से बेहतर उनके लिए कोई विरोधी नहीं हो सकता। WWE को मेन इवेंट प्लेयर की जरूरत है और बिग कैस अगले स्टार हो सकते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में मैच के अंत में हमें काफी दिलचस्प निष्कर्ष देखने में नज़र आया। रोमन रेंस ने अपनी पर्सनैलिटी का दूसरा साइड दिखाया और एम्बुलेंस में स्ट्रोमैन को बंद कर उनसे टक्कर करवाई। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमन ने कर्ट एंगल के द्वारा दी गई मेडिकल हेल्प को ठुकरा दिया और गर्व से अकेले चले गए। दोनों के बीच समरस्लैम में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच करवाया जा सकता है जो इस फिउड का अंत करने का अच्छा तरीका होगा।
जॉन सीना के उत्तराधिकारी
जॉन सीना ने पिछले काफी समय से कंपनी को अपने कंधों पर लेकर चला है। लेकिन हॉलीवुड जाने के बाद उनके लिए अब WWE के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो रहा है। सीना अब फुल शेड्यूल में कंपनी के साथ नहीं रह पा रहे हैं और अब उन्हें कंपनी की जिम्मेदारी रोमन रेंस के काबिल हाथों में सौंप देनी चाहिए। यह समरस्लैम 2017 का मेन इवेंट बन सकता है।
मिज़ की पूरी सेना के साथ फिउड
इंटरनेट में काफी दिनों से यह बात चल रही यही कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे और रेंस इस मुकाबले को जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। लेकिन ऐसा करने के सफर में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीतेंगे और मिज़ की पूरी टीम के साथ रोमन रेंस अकेले फिउड करते हुए नज़र आएंगे।
यूनिवर्स के चैंपियन
ब्रॉक लैसनर VS रोमन रेंस एक बड़ा मैच होने वाला है, लेकिन WWE यूनिवर्स के लिए यह इतना दिलचस्पी पैदा करने वाला नहीं है। डेव मेल्ट्ज़र ने हाल ही में कहा था कि इस मैच को समरस्लैम में कराया जा रस्कता है। लैसनर और रेंस का मैच समरस्लैम के लिए बेहतर होगा और यह पीपीवी को बड़ा बूस्ट भी देगा। स्ट्रोमैन की कैफेब इंजरी से रेंस को मौका मिल सकता है और वह बीस्ट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा