मनी इन द बैंक एक अच्छा पे-पर-व्यू था, और शिकागो के फैंस लगभग हर मैच में काफी अच्छे से जुड़े हुए थे। लेकिन जिस मैच में उन्होंने दोनों रैसलर्स को बिलकुल नज़रअंदाज़ किया, वो था रोमन रेंस बनाम जिंदर महल वाला मैच। इस मैच के लिए रोमन ने काफी मेहनत की, और वो हमेशा ही अच्छा काम करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें फैंस की नाराज़गी का बेवजह शिकार होना पड़ रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों के बारे में बताएँगे जिनसे रोमन रेंस को फायदा हो सकता है:
हील टर्न
रोमन रेंस को फैंस की तरफ से अच्छा अनुभव नहीं मिला है। बैकलैश में उनके और समोआ जो वाले मैच के दौरान फैंस एरीना से चले गए और मनी इन द बैंक में भी उन्हें कुछ अच्छा अनुभव नहीं हुआ। फैंस उन्हें एक हील के तौर पर देखना चाहते हैं, लेकिन WWE ऐसा नहीं कर रही है। क्या मनी इन द बैंक में हुए अनुभव के बाद कम्पनी फैंस की बात सुनेगी? वैसे एक हील रोमन से लड़ने के लिए बॉबी रूड और ब्रॉन स्ट्रोमैन हैं, और अगर रोमन-स्ट्रोमैन लड़ते हैं तो ये उनके पुराने अद्भुत फिउड का भाग 2 होगा, जो और भी अच्छा होगा।
वापसी करते जेसन जॉर्डन से लड़ना
WWE ने एक प्रयास किया कि शायद जिंदर और रोमन के बीच जिंदर को ज़्यादा हीट मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ये खबरें आ रही हैं कि जेसन जॉर्डन वापसी कर रहे हैं, और उन्हें रोमन से ज़्यादा हीट मिलती है। अगर जॉर्डन तथा रेंस के बीच एक फिउड किया जाए तो रेंस को चीयर मिलने की संभावना है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिउड में वापसी
ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि लैसनर समरस्लैम में होंगे, या उसके बाद भी वो कम्पनी से जा सकते हैं। अगर ये सच है तो कंपनी एक्सट्रीम रूल्स में एक मल्टी-मैन मैच बना सकती है, जिसके विजेता को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए #1 कन्टेंडर बनाया जाएगा। क्या हो अगर रोमन ये मैच जीत जाएँ? वैसे भी कई लोग ये मानते हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के स्टील केज में रोमन का पैर पहले नीचे आया था।
ड्रू मैकइंटायर को आगे बढ़ाना
ड्रू मैकइंटायर को एक बड़ी सिंगल्स पुश मिलने वाला है और ऐसा तभी हो सकता है जब वो इस समय के किसी बड़े रैसलर को हराएँ। ऐसा तब हो सकता है जब वो रोमन रेंस को हराकर आगे बढ़ें, क्योंकि रोमन एक बहुत बड़े रैसलर हैं। इस जीत के बाद मैकइंटायर का कद काफी बढ़ जाएगा और वो एक मेन इवेंट कन्टेंडर बन जाएंगे।
केविन ओवंस और सैमी जेन से फिउड करना
केविन ओवंस एक बार पहले भी रोमन से लड़ चुके हैं, लेकिन सैमी जेन के साथ उनका कोई फिउड नहीं रहा है। ये बात ज़रूर है कि जब केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियन बनें या सैमी जेन हील, तो लोगों का ध्यान इस बात पर ज़रूर गया कि वो कैसा प्रदर्शन करेंगे। अब चूँकि सैमी जेन का लैश्ले के साथ फिउड एकदम खराब था, तो ये नया फिउड काफी अच्छा काम करेगा।
हील डीन एम्ब्रोज़ के साथ लड़ाई
डीन एम्ब्रोज़ की वापसी अब ज़्यादा दूर नहीं हैं, और रोमन तथा इनके बीच फिउड काफी अच्छा होगा। ये देखते हुए कि ये दोनों दोस्त हैं और शील्ड में भी साथ थे, इनके बीच कोई भी कहानी अच्छी ही लगेगी। वैसे कई लोग डीन को बेबीफेस के तौर पर देखना चाहते हैं, लेकिन एक हील लुक उनके लिए अच्छा रहेगा। ये फिउड बाकी सारे फिउड्स से अच्छा है। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला