हील डीन एम्ब्रोज़ के साथ लड़ाई
डीन एम्ब्रोज़ की वापसी अब ज़्यादा दूर नहीं हैं, और रोमन तथा इनके बीच फिउड काफी अच्छा होगा। ये देखते हुए कि ये दोनों दोस्त हैं और शील्ड में भी साथ थे, इनके बीच कोई भी कहानी अच्छी ही लगेगी। वैसे कई लोग डीन को बेबीफेस के तौर पर देखना चाहते हैं, लेकिन एक हील लुक उनके लिए अच्छा रहेगा। ये फिउड बाकी सारे फिउड्स से अच्छा है। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor