इन 5 महिला रैसलर्स के साथ राउजी की फिउड दमदार होगी।
Advertisement
रोंडा राउजी के रैसलमेनिया के प्रदर्शन को लेकर सभी काफी आशंकित थे, पर अपने प्रदर्शन से उन्होंने लोगों को उचित जवाब दिया। मेनिया में लाज़वाब प्रदर्शन उन्होंने NXT में बिना समय गुजारे हुए किया।
अब प्रश्न ये है कि वो किस कहानी का हिस्सा होंगी और कैसे? आइए हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर रोंडा राउजी रैसलमेनिया 34 के बाद भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं:
#5 असुका के साथ लम्बी फिउड
आपको अगर वो पल याद हो जब रॉयल रंबल पर रोंडा राउजी ने विमेंस रॉयल रंबल जीतने वाली असुका की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, पर असुका ने उसे झिटक दिया था।
इन दोनों रैसलर्स का माइक पर उतना प्रभावशाली ना होना इस फिउड को सबसे निचले पायदान पर रखता है। ये दोनों एक अच्छा मैच लड़ सकती हैं, और अब असुका की अपराजित स्ट्रीक ना होने के कारण अगर वो एक हील बनकर रोंडा से लड़ें तो वो एक अच्छा कदम होगा।
असुका एक अच्छी स्टोरीटेलर हैं और वो रिंग में धमाल कर सकती हैं, इसलिए अगर इन दो रैसलर्स के बीच एक मुकाबला होता है तो वो एक जबरदस्त मैच होगा, जिसमें फैंस को काफी मज़ा आएगा।