#3 रायट स्क्वाड के साथ लड़ें
Ad
रायट स्क्वाड को रॉयल रंबल पर एक नई एंटिटी के तौर पर लाया गया था, पर उसके बाद से उनके सारे फिउड्स आधे अधूरे ही रहे हैं।क्या हो अगर सुपरस्टार शेकअप के बाद रोंडा या तो स्मैकडाउन पर आ जाएं या रायट स्क्वाड रॉ पर आ जाएं और फिर रोंडा बनाम रायट स्क्वाड बन जाए। ये बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा गोल्डबर्ग या 'क्रो' स्टिंग ने WCW में nWo के साथ किया था। इससे रायट स्क्वाड को फायदा ज़्यादा होगा।
Edited by Staff Editor