#4 जेन चीयरलीडर बन सकते हैं
Ad
सैमी जेन अपने दोस्तों की मदद करना पसंद करते हैं। वो दूसरों को भी सपोर्ट करते हैं और इसका प्रमाण उनके 'Sami For Syria' चैरिटेबल वर्क के चलता है। उनको यह पता है कि किस तरह से अपने साथी वर्कर्स को सपोर्ट करना है और खास तौर पर इसे अपने स्टाइल में पूरा करते हैं। यदि सैमी जेन मैच में हिस्सा नहीं लेते हैं लेकिन आउटसाइड से असिस्ट करते हैं तो यह और भी इंटरटेंनिंग होगा। वैसे जेन को शो पर रैसलिंग करते देखना ज्यादा सुखद होगा लेकिन इसमें भी कम मजा नहीं आने वाला है। सैमी जेन रिंगसाइड पर खड़े होकर अपनी टीम को चीयर कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor