#5 सैमी जेन बनाम नाकामुरा
Ad
यदि केविन ओवंस सर्वाइवर सीरीज मैच में अपना जगह पक्का करने के लिए नाकमुरा को हरा देते हैं तो यह मैच होने की संभावना बढ़ जाती है। नाकामुरा का NXT में डेब्यू काफी इंतजार किया गया था और यह काफी हाइप्ड भी था जहां उन्होंने जेन को हराया था। नाकामुरा ने जेन के खिलाफ अपने पिछले फाइट्स में लगातार जीत हासिल की है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वो इस मैच में भी जीत हासिल कर लेंगे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नाकामुरा को सैमी जेन के खिलाफ प्रोग्राम किया गया है तो वहीं रैंडी ऑर्टन को केविन ओवंस के खिलाफ रखा गया है।
Edited by Staff Editor