WrestleMania 33 में शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के मैच को बुक करने के 5 तरीके

the-club-1490124519-800

रैसलमेनिया 33 की शुरुआत अब ज्यादा समय नहीं बाकी है और इसको देखते हुए कार्ड पर एक सेट मैच शेन मैकमैहन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मैच के बारे में बात करने का समय आ गया है। रैसलमेनिया पर यह मैच कंपनी के इतिहास के सबसे भेदभावपूर्ण मैचों में से एक हो सकता है। देखना होगा यह मैच कैसे सफल होगा, क्या फैंस इस मुकाबले के लिए वाकई रोमांचित है। खैर यह मैच हमे बार-बार देखने को नही मिलेगा। रैसलमेनिया 33 पर रिंग के अंदर एजे से मुकाबला करते नज़र आएंगे। लेकिन एक चीज हम आपकों बताना चाहेंगे, पिछसे साल WWE में वापसी के दौरान दो मैचों में ही शेन को चोट लगी थी, और आश्चर्यजनक बात यह कि उन्हें दोनों मैचों में चोट लगी। उनके स्टंट करने की शैली बिल्कुल हैरान कर देने वाली है, हालांकि यह उनकी उम्र को उजागर करता है। खैर अब जो भी हो, शेन और एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 33 पर मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है हमें देखना होगा कि कैसे एक बॉस के बेटे और सबसे अच्छे रैसलर के बीच होने वाला कितना सर्वश्रेष्ठ होता है। क्या दोनों का मैच शो पर अपनी जगह बनाकर फैंस का मंनोरजन कर पाएगा? यह तो 2 अप्रैल को पता चलेगा। आइए आपको बताते है रैसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मुकाबले क लिए बुंकिग के 5 तरीके:

Ad

द क्लब का हस्तक्षेप करना

सभी जानते है कि इस समय द क्लब, एजे स्टाइल्स, गैलोज, और एंडरसन को एक साथ देखकर कितना पंसद करेंगे, और इस साल उनको साथ लाकर WWE में एक बार फिर मौका देना चाहिए। हालांकि यह काम थोड़ा अजीब तरह का है जिसमें तीनों रैसलर गोल्ड जीतने के लिए काम करें, लेकिन हमें लगता है कि ऑरलैंडो में रेसलमेनिया 33 में पहुंचने के बावजूद अभी भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। सबसे अच्छा विकल्प यह हो सकता है कि जब शेन और एजे के बीच मैच के दौरान द क्लब एजे की तरफ से मैच में हस्तक्षेप करें। यह स्टाइल्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है लेकिन अगर अफवाहों की माने कि एजे अब मंडे नाइट रॉ में जाने वाले है तो आप को निश्चित ही फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन शुरु करने की जरुरत है।

शेन लगातार लड़ते रहे

shane-keeps-fighting-1490124502-800

रैसलमेनिया 32 पर शेन बनाम अंडरटेकर के बीच मैच की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बताना चाहते है। इन सब के बाद शेन WWE से लंबे समय के लिए चले गए थे, और तथ्य यह है कि वह शेन को हैल इन ए सेल में टेकर के साथ 30 मिनट रखना चाहते थे, जोकि वाकई अपमानजनक था। हमें लगता है जब शेन रिंग में एजे का मुकाबला करने के लिए आए तो शेन को लगातार मुकाबला करते रहने चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स रिंग में शेन पर भारी पड़ने वाले है लेकिन फिर भी शेन को लगातार मुकाबला करते रहने चाहिए।

द कॉर्पोरेशन की वापसी

corporation-1490124483-800

द कॉर्पोरेशन ने अपने दिनों में शानदार शुरुआत की थी, बाबजूद इसके पता नहीं उनकी कहानियों में गड़बड़ी कैसे हुई। उन्होंने फैंस को सुपरस्टार के जीवन की तुलना में कैरक्टर को ज्यादा दिखाया। इस ग्रुप के केंद्रीय आंकड़ों पर शेन मैकमैहन कभी-कभी बोलते है। हम हील शेन की वापसी चाहते है फिर चाहें वह एजे को हराएं या ना हराएं। दोनों के बीच होना वाले मुकाबले का स्तर अलग होना चाहिए। हम चाहते है इस मैच के दौरान शेन की तरफ कोई नया मिडकार्ड और मेन इवेंट रैसलर इसमें शामिल हो और एक बार फिर शेन की प्रभावित करने वाली रैसलिंग देखने को मिले।

शेन के खतरनाक स्टंट

shane-risks-it-all-1490124466-800

पिछले साल शेन ने डलास में हमें सोचने पर मजबूर कर दिया था जब वह हैल इन ए सेल में टॉप पर चढ़ गए थे और इसके बाद उन्होंने अनांउसमेट टेबल पर छलांग लगा दी थी। यह वाकई हैरान कर देने वाला पल था, लेकिन इसके बाद भी फैस को लगा कि यह पहले भी खेला जा चुका है। इसको देखते हुए हम उम्मीद करते है कि एक बार फिर से शेन ऐसा जोखिम लेगें और इस मैच को एक नए स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे।

एजे स्टाइल्स शो

styles-show-1490124446-800

क्या इस मैच में एजे स्टाइल्स पर ध्यान देना अच्छा नहीं होगा, शायद नहीं। पूर्व WWW चैंपियन मेनिया में क्रिस जैरिको के खिलाफ हारने के बाद इसके पूरे हकदार है कि उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका मिले। शेन और एजे के बीच होने वाली फिउड में फैंस निश्चित ही एजे को पंसद करेंगे और शेन के लिए एजे एक स्पोर्टिंग प्लेयर से ज्यादा कुछ भी नहीं है। हम उम्मीद करते है कि फैंस को एजे का शो देखने को जरुर मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications