शेन लगातार लड़ते रहे
Ad
रैसलमेनिया 32 पर शेन बनाम अंडरटेकर के बीच मैच की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बताना चाहते है। इन सब के बाद शेन WWE से लंबे समय के लिए चले गए थे, और तथ्य यह है कि वह शेन को हैल इन ए सेल में टेकर के साथ 30 मिनट रखना चाहते थे, जोकि वाकई अपमानजनक था। हमें लगता है जब शेन रिंग में एजे का मुकाबला करने के लिए आए तो शेन को लगातार मुकाबला करते रहने चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स रिंग में शेन पर भारी पड़ने वाले है लेकिन फिर भी शेन को लगातार मुकाबला करते रहने चाहिए।
Edited by Staff Editor