रोड टू रैसलमेनिया का सफर इस संडे से शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी हमें रॉयल रम्बल में बढ़िया मैचेस देखने को मिलेंगे। लेकिन, कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे इस पीपीवी और बेहतर बनाया जा सकता है। आइये जाने ऐसे 5 तरीके जो रॉयल रंबल 2018 को शानदार बनाया जा सकता है।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियन बनना और केन का रिटायर होना
अगर WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहती है तो उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन को लंबा पुश देना होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर रॉयल रम्बल में नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे और हमें यूनिवर्सल चैंपियन हर रॉ में डिफेंड होते भी दिखेगी। हालांकि बेटिंग ऑड्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए सबके पसंदीदा हैं लेकिन अगर ब्रॉन स्ट्रोमन यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो इस साल की रॉयल रम्बल ब्रॉक लैसनर काफी शानदार साबित होगी।
#4 केविन आवेंस और सैमी जेन के बीच दुश्मनी
अगर WWE में कोई ऐसी फिउड है जो आज तक कि सबसे बेस्ट फिउड साबित हो सकती है तो वो फिउड इन दो सुपरस्टार्स के बीच होगी। इन दोनों के बीच हमेशा से ही दोस्ती और दुश्मनी रही है जो इस फिउड को शानदार और इमोशनल बनाने के लिए काफी है। रॉयल रम्बल पीपीवी में सैमी और केविन आवेंस, एज स्टाइल्स के साथ 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में लड़ते हुए दिखेंगे। अफवाहों के अनुसार WWE शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। ऐसे में रॉयल रम्बल में हो सकता है कि सैमी, एजे स्टाइल्स को पिन कर रहे हो और तभी केविन आवेंस आकर उनपर हमला कर दें और यहीं से हमें इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत होते दिख सकती हैं।
#3 रोंडा राउजी डेब्यू करके असुका को एलिमिनेट कर रॉयल रम्बल मैच जीत जाए
इस साल रॉयल रंबल खास इसलिए होने वाला है क्योंकि हमें इस पीपीवी में पहला विमेन्स रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। काफी महीनों से हम सुनते आ रहे हैं कि रोंडा राउजी जल्द ही WWE में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में अगर रोंडा राउजी WWE में अपना डेब्यू करके असुका का, बैकी लिंच, बेली और नाया जैक्स जैसे रैसलर्स से भिड़ती हैं और रॉयल रम्बल मैच जीत जाती हैं तो फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
#2 द अंडरटेकर की रॉयल रम्बल में वापसी और जॉन सीना के साथ फिउड की शरुआत
अंडरटेकर WWE में पिछले 27 सालों से काम कर रहे हैं और तबसे लेकर आज तक इन्होंने जबरदस्त मैचेस लड़े हैं। पिछले साल रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को रोमन रेंस के सामने हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं। लेकिन WWE बिल्कुल नही चाहेगी की अंडरटेकर जैसे रैसलर इस तरह से रिटायरमेंट ले। पिछले कुछ समय से इस बात के अफवाहें सामने आ रही है कि अंडरटेकर vs जॉन सीना का मैच हमेx रैसलमेनिया 34 में देखने को मिल सकता है। ऐसे में रॉयल रम्बल में इन दोनो के बीच फिउड की शुरुआत हो सकती है।
#1 डेनियल ब्रायन और शिंसुके नाकामुरा मैच में आखिर तक रहते हैं
इस साल के रॉयल रम्बल में भी काफी सारे रैसलर्स बढ़िया मैच देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर डेनियल ब्रायन रॉयल रम्बल में अपनी वापसी करते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे। इस बात के भी अफवाहें काफी फैल रहे हैं कि शिंस्के नाकामुरा इस साल का रॉयल रम्बल जीतेंगे। ऐसे में अगर यह दो रैसलर्स इस मैच में रहते हैं और एक साथ एलिमिनेट होते हैं तो ऐसा हो सकता है कि यह दोनों रैसलर्स रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करे। लेखक- आबिद खान,अनुवादक- ईशान शर्मा