#4 केविन आवेंस और सैमी जेन के बीच दुश्मनी
अगर WWE में कोई ऐसी फिउड है जो आज तक कि सबसे बेस्ट फिउड साबित हो सकती है तो वो फिउड इन दो सुपरस्टार्स के बीच होगी। इन दोनों के बीच हमेशा से ही दोस्ती और दुश्मनी रही है जो इस फिउड को शानदार और इमोशनल बनाने के लिए काफी है। रॉयल रम्बल पीपीवी में सैमी और केविन आवेंस, एज स्टाइल्स के साथ 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में लड़ते हुए दिखेंगे। अफवाहों के अनुसार WWE शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। ऐसे में रॉयल रम्बल में हो सकता है कि सैमी, एजे स्टाइल्स को पिन कर रहे हो और तभी केविन आवेंस आकर उनपर हमला कर दें और यहीं से हमें इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत होते दिख सकती हैं।
Edited by Staff Editor