पार्ट टाइम रैसलरों पर कम फोकस
साल के इस समय पार्ट टाइम रैसलर काफी आते हैं औऱ वो मेन इवेंट में जगह बना लेते हैं। रैसलिंग फैंस को ये चीज़ काफी खटकती है। WWE में सालों से अच्छा काम करने वाली को नजरअंदाज कर दिया जाता है और पार्ट टाइमर्स को तवज्जो को दी जाती है। ऐसे स्टार्स रॉ और स्मैकडाउन का भी काफी समय लेते हैं और उन्हें ही शो में दिखाया जाता है। WWE को ऐसा नहीं करना चाहिए, अगर WWE अपने मेन स्टार्स को ही स्टोरी में लाए तो अच्छा रहेगा।
Edited by Staff Editor