रैसलमेनिया के आंकड़े
रैसलमेनिया की इतिहास बहुत जरूरी है और फ्यूचर जनरेशन के लिए इसको दिखाना अच्छा रहेगा। फैंस को पुराने समय के रैसलमेनिया के बारे में बताना चाहिए। इससे फैंस की यादें ताजें हो जाएगी और नए फैंस को जानकारी मिली। WWE रॉयल रम्बल के समय पुराने आंकड़े दिखाती है, कंपनी को रैसलमेनिया के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए। पुराने मैचों की क्लिप्स, आंकड़े दिखाना रैसलमेनिया के बिल्डअप के लिए अच्छा हो सकता है।
Edited by Staff Editor