WWE Survivor Series 2017 को कामयाब बनाने के 5 तरीके

shielddddddddddddddddd

पिछले कुछ सालों में सर्वाइवर सीरीज WWE के लिए मिला जुला पे पर व्यू साबित हुआ है। भले ही सर्वाइवर सीरीज बिग 4 पे पर व्यू में गिना जाता है लेकिन वो कभी B शो से ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इसलिए इस साल के पे पर व्यू को खास बनाने की सख्त जरूरत है। सर्वाइवर सीरीज की तुलना रॉयल रम्बल, रैसलमेनिया और समरस्लैम से की जाती है। इसलिए सर्वाइवर सीरीज को बाकी तीनों शो जितना खास होना चाहिए। ये रहे 5 तरीके जिससे सर्वाइवर सीरीज 2017 को कामयाब बनाया जा सकता है:


#5 द शील्ड एकजुट रहे और उनका सामना द न्यू डे से हो

रॉ पर इस समय द शील्ड सबसे ज्यादा सुर्खियां बना रही है। "हाउंड्स ऑफ जस्टिस" की TLC पर जीत पक्की है और फिर उसके बाद रॉ डिवीज़न पर उनका दबदबा बढ़ जाएगा। लेकिन हम नहीं चाहते कि शील्ड टूटे। शील्ड के तीनों सदस्य एक साथ अच्छा काम करते हैं और उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री है। इसलिए सर्वाइवर सीरीज पर "हाउंड्स ऑफ जस्टिस" के तीनों सदस्य का सामना द न्यू डे से होना चाहिए। स्मैकडाउन लाइव के PPV में उसोज़ ने न्यू डे को हराकर ख़िताब जीत लिया है और अब उनका फिउड शेल्टन बेंजामिन और चैड गैबल से होने वाली है। ऐसे में न्यू डे के सदस्यों के लिए शील्ड से भिड़ना सही विकल्प होगा। ये एक ड्रीम टैग टीम मैच होगी और इसे लेकर सभी उत्साहित होंगे।

#4 फिन बैलर के खिलाफ ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड

09-14-16-32e3f-1507835888-500

ब्रॉक लैसनर रॉ के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू, TLC पर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं बचाएंगे। तो सर्वाइवर सीरीज पर उनकी भिड़ंत किस के साथ होगी? पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर को गोल्डबर्ग ने डेढ़ मिनट में हरा दिया था। इसलिए उन्हें इस सर्वाइवर सीरीज पर एक बड़े मैच की ज़रूरत पड़ेगी। वहीं फिन बैलर भी रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं थे और तब से ब्रे वायट के खिलाफ फिउड में लगे हुए हैं। बैलर TLC पर ब्रे वायट के खिलाफ फिउड खत्म हो जाएगा और फिर उन्हें सर्वाइवर सीरीज 2017 में ब्रॉक लैसनर से भिड़ने की ज़रूरत है। इसमें बैलर अपने डीमन अवतार में होंगे और शो को "बीस्ट बनाम डीमन" के ज़रिए प्रोमोट किया जाएगा। इसमें पॉल हेमन माइक की मदद से अहम भूमिका निभाएंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला ये मैच परफेक्ट अंडरडॉग मैच होगा।

#3 जॉन सीना बनाम समोआ जो

09-14-36-4871c-1507837139-500

जॉन सीना, रोमन रेन्स के खिलाफ अपना पिछला मैच हार चुके थे और अब कुछ समय के लिए टीवी से दूर हैं लेकिन जल्द ही उनकी वापसी होगी। वहीं समोआ जो भी चोट की वजह से रिंग से दूर हैं और उनके वापसी की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसलिए वापसी करने वाले इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत सर्वाइवर सीरीज में करवाई जा सकती है। दर्शकों के लिए ये नया मैच होगा। सीना WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार हैं तो वहीं समोआ जो प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े नाम हैं। इसलिए सर्वाइवर सीरीज पर "द चैम्प" और "द डिस्ट्रॉयर" के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी।

#2 द मिज़ बनाम कर्ट एंगल

09-14-53-685b0-1507838644-500

दर्शक कर्ट एंगल को रिंग में वापस लड़ते देखना चाहते हैं। इसी साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी गयी और फिर दर्शक उन्हें रिंग में वापस लड़ते देखने के लिए बेताब थे। इस ओलंपिक हीरो के रिंग में वापसी के लिए द मिज़ सबसे सही विकल्प होंगे। इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने मिलेगी और मिज़ एक सुरक्षित रैसलर भी हैं। कर्ट एंगल की रिंग में वापसी की खबर से सर्वाइवर सीरीज को बड़ा बूस्ट मिलेगा।

#1 टैग टीम एलिमिनेशन मैच और ट्रिपल एच की वापसी

09-15-12-f2319-1507909459-500

एलिमिनेशन टैग टीम मैच सर्वाइवर सीरीज की जान है और दर्शक इस तरह का मैच देखने बेहद पसंद करते हैं। पिछले साल हमे ये देखने मिला था और उसे सभी ने पसन्द किया। इसलिए इस साल स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर के बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने मिल सकता है। विंस मैकमैहन एक बार फिर टीवी पर आकर केविन ओवन्स और शेन मैकमैहन को चेतावनी दे सकते हैं। इसके बाद दोनों की टीम बनाकर उनके बीच टैग टीम एलिमिनेशन मैच करवाया जा सकता है। टीम ओवन्स में सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और रूसेव होंगे तो वहीं शेन मैकमैहन की टीम में उनके साथ एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन होंगे। वहीं मैच अंत होने के कुछ समय पहले ट्रिपल एच वापसी करते हुए केविन ओवन्स पर हमला कर देंगे। सीनियर मैकमैहन पर हमला करने के लिए हंटर ओवन्स से बदला लेंगे।