#2 द मिज़ बनाम कर्ट एंगल
Ad
दर्शक कर्ट एंगल को रिंग में वापस लड़ते देखना चाहते हैं। इसी साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी गयी और फिर दर्शक उन्हें रिंग में वापस लड़ते देखने के लिए बेताब थे। इस ओलंपिक हीरो के रिंग में वापसी के लिए द मिज़ सबसे सही विकल्प होंगे। इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने मिलेगी और मिज़ एक सुरक्षित रैसलर भी हैं। कर्ट एंगल की रिंग में वापसी की खबर से सर्वाइवर सीरीज को बड़ा बूस्ट मिलेगा।
Edited by Staff Editor