विजेता को मिड कार्ड टाइटल पर एक फ्यूचर का शॉट दें
बैटल रॉयल के प्रतिभागी साधरण रुप से वर्ल्ड टाइटल के लिए तैयार नही होते हैं। यहां तक ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह यहां पर इसलिए है क्योंकि उनके पास यहां करने के लिए कुछ है नहीं, जिसका मतलब यह हुआ कि विजेता साधरण रुप से मिड-कार्ड के चारों तरफ रहता है, लेकिन आखिर क्यों विजेता को एक मिड-कार्ड टाउटल शॉट दिया जाए। जैसा कि हमने देखा है कि रॉयल रंबल के विजेता को यह मौका होता है कि वह चाहे तो यूएस और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अगले पीपीवी पर आ सकते हैं, औऱ हम चाहते है कि इसी का तरह का मौका बैटल रॉयल जीतने वाले को मिले। इससे बैटल रॉयल और अधिक बेहतर बन सकती है।
Edited by Staff Editor