विजेता स्वयं के लिए मैनेजर चुने
वर्तमान समय में WWE प्रोडक्ट में एक चीज की कमी है और वह है अच्छे और प्रभावशाली मैनेजर की। पिछले कई सालों से हमने मैनेजर को शामिल करके कई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली है। इनमें से कुछ नाम आप जानते होगें जैसे फ्रेडी ब्लैसी, पॉल हेमन, हीनन फैमली और पॉल एलरिंग इसमें शामिल है। हमें लगता है कि अगर सब कुछ सही रहे तो एक मैनेजर एक रैसलर के रैसलिंग करियर में एक नई ऊचांई ला सकता है। हमें लगता है कि विजेता को खुद के लिए मैने़जर चुनना चाहिए।
Edited by Staff Editor