केवल विमेंस इवेंट
विमेंस रेवोलुशन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब चार बड़ी रैसलर PPV के पास आती हैं तो सबसे कठिन उन सबको कार्ड पर सेट करना होता है, और इसके अलावा कितना सारा टैलेंट ऐसा है जो बाकी रह जाता है, जिसका मतलब कि कई टैलेंट पीछे छूट जाते है। हमें लगता है कि बैटल रॉयल को एक फीमेल इवेंट बना देना चाहिए। जिससे विमेंस टैलेंट को तो फायदा होगा साथ ही बैटल रॉयल को भी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor