2017 में ब्रॉक लैसनर के नए रूप के लिए 5 विकल्प

1422394052720-1484006870-800

ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2016 कमाल का रहा। इसकी शुरुआत रॉयल रम्बल पर ब्रे वायट के साथ हुई और फिर फास्टलेन में वे एक मजेदार ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बने। लेकिन हम उम्मीद कर रहे थे की उनका साल का अंत भी इसी अंदाज में हो। रैसलमेनिया 32 पर डीन एम्ब्रोज़ और ब्रॉक लैसनर के बीच स्ट्रीट फाइट को लेकर दर्शकों में उत्साह था। ये कहना की वो मैच हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, मैच को कम आंकना होगा। स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट पर महीनों बाद डीन ने भी इसकी शिकायत की थी। उस समय हमारे पास उससे अच्छा कोई मैच नहीं था। हालांकि वे UFC फाइट जीतने में कामयाब हुए, लेकिन फिर उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन कर खिलाफ उनका मुकाबला फीका पड़ने लगा। तो WWE क्या करती? ब्रॉक लैसनर को मजबूत दिखाने के लिए उन्होंने रैंडी ऑर्टन को रिंग में लहूलुहान कर छोड़ा। क्या आप समरस्लैम के दर्शकों को घर ख़ुशी-ख़ुशी भेजना चाहते हैं? शो का अंत रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान करते हुए कीजिए। आखिरकार, हमे सर्वाइवर सीरीज 2016 पर गोल्डबर्ग के वापसी की खबर मिली। वे लौटकर ब्रॉक से भिड़ंत करनेवाले थे। ये मुख्य इवेंट देखने लायक था। दो मिनट के अंदर ब्रॉक की हार हुई। मुझे उम्मीद है किसी ने भी "सुप्लेक्स सिटी" के साल का इसतरह अंत होने की कल्पना नहीं की होगी। तीन यादगार मैचेस और UFC से एक साल का प्रतिबंध। मुझे लगता है ब्रॉक को रीनोवेट करने की ज़रूरत है। वे जैसे मॉन्स्टर थे, वैसे मॉन्स्टर बनने के लिए उनपर बहुत मेहनत करनी होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं यहां पर ब्रॉक लैसनर को नए रूप से दिखाने के 5 विकल्प रख रहा हूँ: #5 अधिक से अधिक इंटरव्यू इस बात को हमे स्वीकार करना होगा, लैसनर WWE में सबसे ख़राब माइक पर बात करते हैं। वे माइक पर बात करते समय बिक्कुल सहज महसूस नहीं करते। यहां पर हम उनका अपमान नहीं कर रहे, लेकिन ये उनके लिए अच्छी बात नहीं है। स्टोन कोल्ड के साथ उनका पॉडकास्ट देखिये, आपको पता चलेगा कि लैसनर हमेशा अकेले रहना पसंद करते हैं। इसलिए उनके साथ पॉल हेमन हैं, WWE के सबसे अच्छे माइक पर बात करनेवाले व्यक्ति। हेमन ही लैसनर की ओर से अधिकतर बातें करते हैं और उनकी चर्चा बढ़ाते हैं। लेकिन जब आप ब्रॉक पर इतने पैसे खर्च करते हैं, तो उन्हें हेमन के पीछे रखकर उनकी काबिलियत को व्यर्थ क्यों किया जाये। रैसलमेनिया 31 पर रोमन रेन्स के खिलाफ उनका बिल्ड अप गलती से हुआ। भारी बर्फ़बारी के कारण, लैसनर और रोमन रेन्स को एक साथ बैठकर इंटरव्यू देना पड़ा। ये कमाल का था। ब्रॉक लैसनर को जब इन परिस्तिथियों में अपनी ओर से बात करना पड़ा, तो उन्होंने कमाल का दिया। तो ब्रॉक जिसमें अच्छे हैं, उन्हें वो ही करने दीजिए। उन्हें बैठकर विरोधियों का अपमान करने बोलिए और वे इस काम में अच्छे हैं। #4 दोनों रॉस्टर्स पर आतंक फैलाना raw_1140_094-1484007064-800 ब्रॉक लैसनर केवल रॉ के सुपरस्टार क्यों हैं? वे साल भर में करीब आधे दर्जन मैच लड़ते हैं तो उन्हें केवल एक ब्रैंड तक क्यों सिमित रखा जाये। खासकर तब जब वे अपने मर्जी से आते और जाते हैं। अगर ब्रॉक को वापस मॉन्स्टर बनाना है तो उन्हें एक मॉन्स्टर के रूप में दिखाना पड़ेगा। उन्हें बिना बताए स्मैकडाउन लाइव पर जाने दिया जाये और वहां के मिडकार्ड रैसलर्स पर हमला करने दिया जाये। इसके बाद अगले कुछ हफ़्तों में उन्हें रॉ पर भी ऐसा करना चाहिए। फिर क्या होगा? क्या स्टेफ़नी उनपर नाराज़ होंगी? ब्रॉक इसे हंसी में ताल देंगे और दोनों जनरल मैनेजर्स से कहेंगे कि वे अपनी मनमानी करेंगे। इससे ब्रॉक वो मॉन्स्टर बन जाएंगे जो उन्हें बनना है और इसके साथ ही उन्हें कई संभावित विरोधी मिलेंगे। #3 कोई री मैच नहीं 1280x720-qoi-1484007141-800 WWE रॉस्टर की गहराई को देखकर हम ये बता सकते हैं क्यों लैसनर के सालों तक सिमित मैचेस होते रहे हैं। वे जॉन सीना, ट्रिपल एच और अंडरटेकर के खिलाफ तीन-तीन बार लड़ चुके हैं। इसके अलावा वे रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स से दो-दो बार फ्यूड कर चुके हैं। प्रतिभाशाली रैसलर्स से अभी उनकी भिड़ंत नहीं हुई है। केविन ओवन्स के खिलाफ उन्हें लड़ते कौन नहीं देखना चाहता? जैसी अफवाहें आती है, वैसे ब्रे वायट के खिलाफ उनका मैच क्यों नहीं किया जाता? वे केवल सिमित विरोधियों से फ्यूड करते हैं और ये उनके लिए अच्छी बात नहीं है। रैसलिंग का असली मजा नए विरोधियों के साथ आता है और लैसनर को ये नहीं मिल पा रहा। #2 छोटे रैसलर्स से फ्यूड c1fb80bb3dabb77953d2ca3154ef7bd1_crop_north-1484007203-800 WWE ने ब्रॉक को एक ग़ुस्सैल मॉन्स्टर के रूप में दिखाया है और अपने विरोधियों को बड़ी बेहरमी से मारते हैं। लेकिन मैं उस लैसनर को मिस करता हूँ, जो क्वालिटी मैचेस दे। लैसनर का क्लासिक 60 मिनटों वाला, कर्ट एंगल के खिलाफ आयरनमैन मैच याद है? सही विरोधी के साथ लैसनर अच्छा मैच दे सकते हैं। मुझे लगता है हम ब्रॉक के दूसरे रन में उनके लिए अच्छे मैचों की सूचि बना सकते हैं। जिसमें उनकी भिड़ंत उनसे छोटे लेकिन फुर्तीले रैसलर्स से होती है। लैसनर ने सबसे अच्छा काम सीएम पंक के खिलाफ समरस्लैम 2013 और रॉयल रम्बल 2015 में सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना के खिलाफ किया था। दोनों मौकों पर ब्रॉक को अपने विरोधियों के खिलाफ गति बनाए रखने के लिए मजबूत होना पड़ा था। अगर आप चाहते हैं कि दर्शकों को ब्रॉक के मैचों की फ़िक्र हों, तो उनका फ्यूड एजे स्टाइल्स और सैमी जेन के खिलाफ करवाना चाहिए। ऐसे मैच देखने में मजा आएगा। #1 सुप्लेक्स सिटी बंद करें w10117-1484007273-800 मैं समझ गया। सुप्लेक्स सिटी, पॉल हेमन के लिए अच्छा कैचफ्रेज है और उससे टी-शर्ट की बहुत बिक्री होती है। समरस्लैम 2014 पर जॉन सीना को 16 बार जर्मन सुप्लेक्स से फेंकते देख हम सब ढंग रह गए थे। ये मैच चौंकानेवाला था लेकिन हम मैच के ऐसे अंत की उम्मीद नहीं कर रहे थे। समस्या ये है कि इसके बाद से ब्रॉक के मैच का अनुमान लगाना आसान हो गया। वे लगातार विरोधी को सुप्लेक्स दिया करते और उसे हरा देते थे और ये हमेशा होने लगा। जैसे हमने ऊपर बताया है, ब्रॉक एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और उन्हें केवल सुप्लेक्स तक सीमित रखना अच्छा विकल्प नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications