Ad
मैं समझ गया। सुप्लेक्स सिटी, पॉल हेमन के लिए अच्छा कैचफ्रेज है और उससे टी-शर्ट की बहुत बिक्री होती है। समरस्लैम 2014 पर जॉन सीना को 16 बार जर्मन सुप्लेक्स से फेंकते देख हम सब ढंग रह गए थे। ये मैच चौंकानेवाला था लेकिन हम मैच के ऐसे अंत की उम्मीद नहीं कर रहे थे। समस्या ये है कि इसके बाद से ब्रॉक के मैच का अनुमान लगाना आसान हो गया। वे लगातार विरोधी को सुप्लेक्स दिया करते और उसे हरा देते थे और ये हमेशा होने लगा। जैसे हमने ऊपर बताया है, ब्रॉक एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और उन्हें केवल सुप्लेक्स तक सीमित रखना अच्छा विकल्प नहीं है।
Edited by Staff Editor