कम बेवकूफी करना
डीन एम्ब्रोज़ का निकनेम, लुनाटिक फ्रिंज है जिसका मतलब सनकी होता है। वैसे देखा जाए तो एम्ब्रोज़ का किरदार भी उनके नाम जैसा ही है। लेकिन कई मौकों पर अपने इस किरदार के साथ एम्ब्रोज़ बेवकूफी कर बैठते हैं। कई मौकों पर वो रिंग में पागलपन करते दिखाई देते हैं और उससे उनके किरदार को झटका लग सकता है। इस वजह से कई बार WWE यूनिवर्स उन्हें गंभीरता से नहीं लेती। उनकी वापसी के बाद उनके इस किरदार में थोड़ी कमी लाने की सख्त जरूरत है।
Edited by Staff Editor