2013 में जब ब्रे वायट ने मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू किया था तो वो WWE द्वारा लंबे समय में देखा गया सबसे तगड़ा चेहरा थे। डैनियल ब्रायन, द शील्ड और जॉन सीना के साथ उनकी फाइट्स से यह बात साफ थी कि WWE के दिमाग में 'The Eater Of Worlds' के लिए बड़े प्लांस हैं और आने वाले सालों में वो कंपनी के टॉप स्टार बनने जा रहे हैं। लेकिन तब की बात और अब की बात में काफी अंतर आ चुका है और यहां तक कि ब्रे के बड़े से बड़े फैन भी इस बात से एग्री करेंगे कि एक कैरेक्टर के रूप में उनका विश्वास पिछले 3 साल में कई बड़ी हार झेलने की वजह से खराब हुआ है। इस आर्टिकल में हम वो 5 आइडिया बताएंगे जिससे कि WWE के पूर्व चैंपियन को अपना करियर वापस चमकाने में मदद मिलेगी।
चैंपियन बना दिया जाए
ब्रे वायट का WWE चैंपियनशिप के लिए किया गया लंबा इंतजार साफ तौर पर मजाक था। यह केवल 49 दिनों तक ही टिकी और उन्होंने सक्सेसफुल रूप से केवल 1 बार टाइटल का डिफेंस किया, उनको टेलीवाइज्ड रीमैच लड़ने को नही मिला और 4 महीने के अंदर टाइटल को थामने वाले 5 व्यक्तियों में से एक वो भी थे। स्मैकडाउन लाइव टैग टीम के साथ उनका टाइटल रन कुछ हफ्ते पहले बहुत अच्छा नही था। रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर उन्होंने हीथ स्टीलर और रायनो से TLC 2016 पर टैग टीम टाइटल जीता था लेकिन अमेरिकन एल्फा के हाथों मात्र 23 दिन में ही गंवा भी बैठे थे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पुनर्मिलन
आप ब्रे वायट के सबसे लॉयल फैन हो सकते हैं लेकिन इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि 2014 से उनकी हर सिंगल फाइट जोकि क्रिस जैरिको, डीन एंब्रोज, द अंडरटेकर, रायबैक, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के साथ रही है, वो डैनियल ब्रायन और सीना के साथ हुई फाइट के आगे कहीं नहीं ठहरती। ब्रे के अच्छे दिन तब तक ही थे, जब उनके पास वायट फैमिली का साथ था। जहां ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन उनके लिए फाइट लड़ते थे तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ओर्टन एडिशनल मेंबर के तौर पर टीम में थे। पूर्व वायट फैमिली का स्टार जोकि रॉ पर है वो स्ट्रोमैन हैं, जिनका 2016 में ब्रांड के अलग होने के बाद क्रेडिबिलिटी बढ़ी है और उनका कैरेक्टर ब्रे के पीक डेज से ज्यादा पॉपुलर है।
हार का सिलसिला जीत में बदल जाए
ब्रे जितने मैच जीतते हैं लोग उतना सोच नहीं सकते। ब्रे ने अपने करियर में पे-पर-व्यू पर अपने 39 में से 21 मैच जीते हैं जोकि रोमन रेंस से बेहतर विन रेशियो है। लेकिन अपने बड़े फ्यूड को हारने वाले ब्रे के लिए यह जीत उतनी प्रभावित करने वाली नहीं होती है। यदि WWE इसमें बदलाव ले आए और उन्हें रैसलमेनिया 34 पर जीत दिला दे तो इससे विनिंग स्ट्रीक की शुरूआत हो सकती है।
उनके प्रोमो सैगमेंट में बदलाव किया जाए
आप किससे बात कर रहे हैं इस बात पर डिपेंड होने के बाद प्रोमो के लिए ब्रे वायट या तो WWE के लिए सबसे मोहक व्यक्ति हैं या फिर सबसे ज्यादा बोरिंग भी हैं। पूर्व WWE चैंपियन को ज्यादातर बैकस्टेज में अपने रॉकिंग चेयर बैठा देखा जाता है जहां से वो हल्के आवाज में अपने विपक्षी को चुनौती देते हैं। उनके प्रोमो सेगमेंट नें लंबे समय से सेम पैटर्न को फॉलो किया है और अब 4 साल बाद लोग उनका प्रोमो देखना पसंद नहीं कर सकते हैं। इसमें बदलाव के लिए उन्हें रिंग के अंदर ही अपने विपक्षी से बहस करते देखना अच्छा हो सकता है।
लंबे समय से इंतजार किया जा रहा फेस-टर्न
यह काफी रेयर है कि एक करेक्टर अपना पूरा करियर एक ही फेस के साथ बिताए। यहां तक कि जॉन सीना और रोमन रेंस जो कि इस जेनरेशन के सबसे ज्यादा बेबीफेस वाले खिलाड़ी हैं, ने भी WWE में अपने शुरूआत के दौरान हील प्ले किया था। 2013 में मेन रोस्टर पर अपने डेब्यू से लेकर अब तक ब्रे वायट हील ही हैं। केवल एक बार ही ऐसा लगा था कि WWE ब्रे का फेस चेंज करने वाली है और यह रैसलमेनिया 32 पर हुआ था जब वो अपने लंबे राइवल रेंस के साथ लीग ऑफ नेशंस को हराने के लिए एक ही टीम में आए थे। लेखक-डैनी हार्ट, अनुवादक-नीरज पाण्डेय