ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पुनर्मिलन
आप ब्रे वायट के सबसे लॉयल फैन हो सकते हैं लेकिन इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि 2014 से उनकी हर सिंगल फाइट जोकि क्रिस जैरिको, डीन एंब्रोज, द अंडरटेकर, रायबैक, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के साथ रही है, वो डैनियल ब्रायन और सीना के साथ हुई फाइट के आगे कहीं नहीं ठहरती। ब्रे के अच्छे दिन तब तक ही थे, जब उनके पास वायट फैमिली का साथ था। जहां ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन उनके लिए फाइट लड़ते थे तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ओर्टन एडिशनल मेंबर के तौर पर टीम में थे। पूर्व वायट फैमिली का स्टार जोकि रॉ पर है वो स्ट्रोमैन हैं, जिनका 2016 में ब्रांड के अलग होने के बाद क्रेडिबिलिटी बढ़ी है और उनका कैरेक्टर ब्रे के पीक डेज से ज्यादा पॉपुलर है।
Edited by Staff Editor