ब्रैंड स्पलिट के दौरान 5 संभावित भूमिकाओं में नज़र आ सकते हैं ट्रिपल एच

ट्रिपल एच रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस के हाथों चैंपियनशिप हारने के बाद से WWE में नज़र नहीं आए है। मंडे नाइट रॉ में शेन मैकमैहन के आने से, ट्रिपल एच की गैर मौजूदगी ने हज़ार सवाल और खड़े कर दिए हैं। अथॉरिटी ने WWE के कंट्रोल को लेकर स्टेफनी को अकेले ही उनके भाई के खिलाफ लड़ने के लिए छोड़ रखा हैं। ट्रिपल एच की कमी पर ध्यान तब दोबारा गया, जब पिछले हफ्ते हुई रॉ में विंस मैकमैहन ने यह एलान किया कि ब्रैंड स्पलिट के बाद स्टेफनी रॉ को संभालेंगी और शेन स्मैकडाउन के कमिश्नर होंगे। WWE में इस समय काफी कुछ हो रहा हैं और सब इस बात का अंदाज़ा लगा रहे है कि ब्रैंड स्पलिट के बाद ट्रिपल एच किस किरदार में नज़र आएंगे। कंपनी के हार्डकोर फैंस जानते हैं कि ट्रिपल एच इस समय NXT और कई दूसरे डेवलपमेंटल प्रोग्राम में बिजी है, लेकिन क्या वो ब्रैंड स्पलिट में नज़र आएंगे? # ट्रिपल एच बैकस्टेज ही नज़र आएंगे? triple-h-nxt-takeover-642x330-1468665424-800 ट्रिपल एच अपने पूरे करियर में एक विलन के किरदार में नज़र आए हैं, लेकिन उन्हें फैंस को शामिल करना अच्छे से आता है। ब्रैंड स्पलिट आने वाला है और सबका ध्यान शेन और स्टेफनी के ऊपर हैं, लेकिन इस बीच ट्रिपल एच किस किरदार में नज़र आएंगे? मौजूदा समय को देखें तो उनके लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है। NXT की सफलता के पीछे ट्रिपल एच का हाथ ही है और क्रूज़वेट क्लासिक भी उन्हीं की देन हैं। इस बात की पूरी संभावना लगाई जा सकती है कि वो टैलंट ड़ेवलपममेंट के साथ ही रहेंगे और जो मैच वो रैसलमेनिया में हारे थे, वो भी इसी प्लान के मुताबिक था। # रॉ के जनरल मैनेजर the-authority-28260021-620x400-1468665518-800 विंस मैकमैहन ने अपने दोनों बच्चों को रॉ और स्मैकडाउन का कमिश्नर बनाया, लेकिन वो वही नहीं रुके। उन्होंने शेन और स्टेफनी को ऑर्डर दिया कि वो अगले हफ्ते रॉ में अपने जनरल मैनेजर का ऐलान करें, वरना उन्हें ही इस बात का ऐलान करना होगा। शेन के लिए यह फ़ैसला किसी चुनौती से कम नहीं होगा, पर यह स्टेफनी के लिए यह एक आसान फ़ैसला होगा। अथॉरिटी के रहते हाल ही में रॉ ने काफी सफलता हासिल की है और स्टेफनी अपने पति ट्रिपल एच को ही रॉ के जनरल मैनेजर बना सकती है। यह एक ऐसा तरीका है, जिससे अथॉरिटी अपनी स्टोरीलाइन को दोबारा से शुरू कर सकती हैं, जो उसे पहले बीच में ही छोडनी पड़ी थी। #3 शेन मैकमैहन के साथ WWE के कंट्रोल के लिए फाइट stephanieshane-900x440-1468581663-800 ब्रैंड स्पलिट के समय ट्रिपल एच का बहुत बड़ा किरदार नहीं होगा और उसके बाद भी वो बहुत जल्द नज़र भी नहीं आने वाले है। आने वाले समय में शेन और स्टेफनी की दुश्मनी इस हद तक जरूर पहुंचेगी कि दोनों भाई बहन के बीच WWE के कंट्रोल के लिए लड़ाई होना तो तय है। और तभी ट्रिपल एच का किरदार सामने आएगा। अगर शेन और स्टेफनी के बीच कंट्रोल के लिए फाइट होगी, तो किसी भी WWE पे पर व्यू पर शेन मैकमैहन और ट्रिपल एच के बीच मैच देखने को मिल सकता हैं। #2 ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस seth-rollins-triple-h-1468665688-800 सैथ रॉलिंस चोटिल होने से पहले अथॉरिटी के सबसे चहेते सुपरस्टार थे, लेकिन उनके वापस आने के बाद चीजें बहुत हद तक बदल गई हैं। ट्रिपल एच बहुत समय से नज़र नहीं आए है और स्टेफनी ने उनकी वापसी पर कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं दिया। अब वो अथॉरिटी चहेते नहीं है और ट्रिपल एच के साथ भी उनके रिश्ते अब ठंडे पड गए हैं। रॉलिंस ने पेडिग्री को अपना फिनिशिंग मूव बनाया हुआ है, जोकि एक ऐसा मूव है जिससे ट्रिपल एच ने अपने करियर में काफी सफलता पाई। ट्रिपल वापस आए और सैथ रॉलिंस के फाइट करे और यह तय करे कि पेडिग्री को कौन सा सुपरस्टार इस्तेमाल कर सकता हैं। और यह एक अच्छा मौका भी हो सकता है WWE के पास कि इन दोनों में से किसी एक को विलन की जगह फेस बनाया जाए। # NXT के स्टार्स के साथ ही नज़र आएंगे triple-h-nxt-kliq-1468581154-800 NXT की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ ट्रिपल एच का ही है। जितना टैलंट इस समय NXT में हैं। निश्चित ही वो ट्रिपल एच के तरफ ज्यादा वफादार होंगे, अगर तुलना करें शेन और स्टेफनी मैकमैहन से। जब ब्रैंड स्पलिट होगा, तब जीतने भी स्टार्स NXT से मेन रोस्टर में आएंगे, तो इस बात में कोई शक नहीं कि ट्रिपल एच उन्हें अपने अंडर ही रखे और आगे प्रोमोट करें। यह सब शो के राइटर्स पर निर्भर करता है कि वो WWE यूनिवर्स को क्या दिखाना चाहते हैं।