#3 ट्रिपल एच बनाम उनके NXT स्टार
NXT ट्रिपल एच की जान है। इसलिए NXT के रास्ते मुख्य रोस्टर में जगह बनाने वाले हर स्टार के लिए ट्रिपल एच के दिल में खास जगह है। बॉबी रूड और शिंस्के नाकामुरा भी ऐसे दो स्टार्स हैं जिन्हे आगे बढ़ाने, सीखाने और उनके करियर को सही दिशा देने का काम हंटर ने खुद किया।
लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड टीम स्मैकडाउन की ओर से अपने मेंटर के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। क्या किसी ने कभी सोचा था की ट्रिपल एच एक किनसाशा या फिर ग्लोरियस DDT खा कर मैच से बहार हो जाएंगे। स्टूडेंट बनाम टीचर के बीच का ये मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor