#5 दर्शकों के लिए लिया ऐसा कदम?
हमेशा से ज्यादा से ज्यादादर्शकों को अपने साथ जोड़ने में लगी रहती है। लेकिन अब वो पहले के दर्शकों को अपने साथ बनाए रखने की कोशिश भी जमकर कर रही है। शायद यही वजह है की उन्होंने टीम रॉ में ट्रिपल एच को जगह दी है। ट्रिपल एच WWE के टॉप स्टार हैं और वो सर्वाइवर सीरीज पर कुछ भी करें तो सभी की निगाहें उनपर टिकी रहेंगी। सर्वाइवर सीरीज 2017 पर पुरुषों के होने वाले ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में WWE ट्रिपल एच का इस्तेमाल कैसे करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। इसी के आधार पर रैसलमेनिया की भी तैयारी होगी। सर्वाइवर सीरीज के लिए द गेम को कैसे बुक किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा। इससे हमे आगे की तैयारी के बारे में थोड़ा जानने मिलेगा। इस समय हर चीज़ रैसलमेनिया की ओर इशारा कर रही है और सर्वाइवर सीरीज के बाद रॉयल रम्बल इसका अगला पड़ाव है।