# रुसेव को चैंपियन बनाया जाए
रॉ में जब रुसेव की वापसी हुई तो संभावनाएं बढ़ने लगी थीं कि उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है लेकिन उनकी बॉबी लैश्ले और लाना के साथ स्टोरीलाइन ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस फ्यूड से उन्हें कुछ हासिल होने के बजाय नुकसान ही पहुंचा है।
अगर WWE, 24/4 चैंपियनशिप को सीरियस कैटेगरी में शामिल करना चाहती है तो रुसेव को चैंपियन बनाने की रणनीति सफल साबित हो सकती है। वैसे भी उनके लिए WWE के पास कोई बड़ा प्लान मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के साथ मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए
# अधिक बेबीफेस सुपरस्टार्स को शामिल किया जाए
WWE को ये बात समझनी होगी कि 24/7 टाइटल को हील और बेबीफेस सुपरस्टार के बीच दुश्मनी की जरूरत नहीं है। फैंस को केवल एक ऐसा कैरेक्टर चाहिए जो उनका मनोरंजन कर सके और मोजो राउली अभी तक ऐसा करने में नाकाम साबित हुए हैं।
यदि रुसेव चैंपियन बने तो उनका EC3, अकिरा तोज़ावा और सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे सुपरस्टार्स के साथ मैच होना चाहिए। ये सभी मिलकर इस टाइटल को एक नई अहमियत प्रदान कर सकते हैं।
Published 21 Feb 2020, 13:28 IST